Healthcare Stock To Buy: हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज (Healthcare Global Enterprises) के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज बुलिश हैं। पिछले कुछ समय से इस स्मॉलकैप स्टॉक में पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिला है। आज यानी 30 जून के कारोबार में हेल्थकेयर ग्लोबल के शेयर 0.58% की तेजी के साथ 549.10 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं। हालांकि, शेयर का 52 सप्ताह का हाई 636.80 रुपये है। इस तरह से शेयर अपने हाई लेवल से अभी भी 14 फीसदी नीचे चल रहे हैं। स्टॉक में करेक्शन के बाद ब्रोकरेज ने हेल्थकेयर ग्लोबल के शेयर के स्टॉक पर BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 600 रुपये सेट किया है।
यह भी पढ़ें…जून के सेल्स डेटा के बाद दौड़ेंगे ये Auto Stocks! बेहतर अनुमान पर ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिक्स
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज (HealthCare Global) के स्टॉक पर ‘BUY‘ रेटिंग दी हैं। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 6 से 9 महीने के लिहाज से 600 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक मौजूदा भाव से 10% का अपसाइड दिखा सकता है। शेयर शुक्रवार (27 जून) को 546 रुपये के भाव पर बंद हुए।
ब्रोकरेज ने कहा कि कैंसर उद्योग 17% की CAGR से बढ़ रहा है। हेल्थकेयर ग्लोबल इस ग्रोथ रेट भी तेज़ी से बढ़ रहा है। कंपनी अगले 4-5 वर्षों में 900 नए बेड जोड़ने की योजना बना रही है। यह कदम उभरते अवसरों का लाभ उठाने के लिए है। कई मार्जिन सुधार के उपाय पहले ही लागू किए गए हैं। ज्यादातर नए केंद्र अब मेच्योर हो गए हैं और उनका मार्जिन 20% से अधिक है।
एक्सिस सिक्योरिटीज के अनुसार, हेल्थकेयर ग्लोबल ने अपनी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है और अधिग्रहण और नए निवेश के जरिए नेटवर्क का विस्तार किया है। इससे कंपनी की लंबी अवधि की ग्रोथ क्षमता और बेहतर मरीज परिणाम सुनिश्चित होंगे। हाल ही में KKR जैसे नए निवेशकों ने CVC की जगह ली है। यह कंपनी की रणनीतिक दृष्टि और ग्रोथ संभावनाओं में विश्वास को दर्शाता है।
हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइस के शेयर में पिछले कुछ समय में पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिला है। एक हफ्ते में शेयर करीब 4% चढ़ गया है। स्टॉक का एक महीने का प्रदर्शन लगभग सपाट लेकिन पॉजिटिव रहा है। छह महीने में स्टॉक करीब 15% चढ़ा है। एक साल में शेयर ने 45% का रिटर्न दिया है। वहीं, दो साल में स्टॉक ने 72% और तीन साल में करीब 100% रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 636.80 रुपये और 52 वीक्स लो 345.25 रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)