Stock To Buy: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार को मजबूती के साथ खुले। आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों में खरीदारी के चलते शुरूआती कारोबार में बाजार में बढ़त देखने को मिली। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज कंपनियों ने कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनी एनसीसी लिमिटेड पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने गाइडेंस में संशोधन किया गया है। जबकि कंपनी का वैल्यूएशन उसके मजबूत ऑर्डर बैकलॉग के आधार पर आकर्षक दिखाई दे रहा है।
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने एनसीसी लिमिटेड पर अपनी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस को कम कर 262 रुपये कर दिया है। पहले यह 289 रुपये था। एनसीसी लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 195 रुपये पर बंद हुए। इस तरह, शेयर निवेशकों को 34 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज के अनुसार, एनसीसी (NCC) को इंफ्रा कैपेक्स सेक्टर की तेजी का लाभ मिल रहा है। कंपनी का काम भवन निर्माण, सड़क, जल परियोजनाओं और बिजली ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) क्षेत्रों में फैला है।
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की सबसे बड़ी ताकत इसका 70,100 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन ऑर्डर बुक है। यह आने वाले समय के लिए मजबूत रेवेन्यू विजिबिलिटी देता है। ऑर्डर बुक में 34 फीसदी हिस्सा बिल्डिंग प्रोजेक्ट्स, 26 प्रतिशत ट्रांसपोर्टेशन और 22 फीसदी इलेक्ट्रिकल सेगमेंट से जुड़ा है।
Also Read | Q2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भाव
एनसीसी के शेयर प्रदर्शन पर नजर डाले तो शेयर अपने 52 वीक हाई से 40 फीसदी नीचे चल रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 326 रुपये और 52 वीक लो 169.95 रुपये है। एक महीने में शेयर में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। तीन महीने में स्टॉक करीब 15 फीसदी गिरा है। जबकि एक साल में स्टॉक 38 फीसदी गिर गया है। हालांकि, दो साल में स्टॉक ने 23.33 फीसदी, तीन साल में 163.40 फीसदी और पांच साल में 422.79 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 11,850.60 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)