Stock to Buy: ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी नायका के शेयर सोमवार (10 नवंबर) को बीएसई पर शुरुआती कारोबार में 7 फीसदी तक उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी दूसरी तिमाही के शानदार नतीजों के चलते देखने को मिली। कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजों का एलान किया था। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका मुनाफा कई गुना बढ़कर 34.4 करोड़ रुपये रहा।
शेयर में जारी मूवमेंट के बीच ब्रोकरेज कंपनियों ने रिटेल ई-कॉमर्स सेक्टर की कंपनी पर अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है। उनका कहना है कि नायका (Nykaa) का ब्यूटी बिजनेस तीसरी तिमाही (Q3) में मजबूत प्रदर्शन करने की उम्मीद है, जिसमें नायकालैंड इवेंट और सेल का बड़ा योगदान रहेगा।
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने नाइका पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 285 रुपये कर दिया है। पहले यह 235 रुपये था। इस तरह, शेयर निवेशकों को 16 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। नाइका के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 246 रुपये पर बंद हुए।
सीएलएसए (CLSA) ने नायका पर ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग बनाए रखी है। शेयर पर टारगेट प्राइस 298 रुपये तय किया है। इस तरह, शेयर निवेशकों को 21 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के वित्त वर्ष 2026 से 2028 के लिए प्रति शेयर आय (EPS) के अनुमान में 2 से 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने कंपनी के शेयर पर अपनी ‘ओवरवेट’ रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस ₹271 तय किया है। ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि कंपनी दोनों कारोबारों में अपनी ग्रोथ मोमेंटम बनाए रखने को लेकर आत्मविश्वास से भरी हुई है।
सितंबर तिमाही में नायका (Nykaa) का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कई गुना बढ़कर 34.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 10.04 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट (पैरेंट कंपनी के इक्विटी शेयरहोल्डर्स के लिए) दर्ज किया था।
कंपनी के नियामकीय फाइलिंग के अनुसार, नायका की ऑपरेशंस से आय (Revenue from Operations) दूसरी तिमाही (Q2, FY26) में 25.13 प्रतिशत बढ़कर ₹2,345.98 करोड़ हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹1,874.74 करोड़ थी।
तिमाही आधार पर देखें तो नायका का प्रॉफिट 47.64 प्रतिशत और रेवेन्यू 8.86 प्रतिशत बढ़ा। कंपनी का कंसोलिडेटेड ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 4,744 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)