facebookmetapixel
India-EU FTA: ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ में भारत के 93% से ज्यादा सामानों को 27 यूरोपीय देशों में ड्यूटी-फ्री एंट्रीBank Stock पर 3 ब्रोकरेज ने ₹1,500 का दिया टारगेट, शेयर 4% चढ़ा; खरीदें या मुनाफा काटें?GAIL Dividend 2026: गेल डिविडेंड 2026 को लेकर बड़ा संकेत, रिकॉर्ड डेट भी तयमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स को बनाया फंडामेंटल पिक, 32% तक अपसाइड के दिये टारगेट6 साल बाद फिर नंबर 2! विदेशी निवेशकों की मेहरबानी से SBI का मार्केट कैप ₹9.60 लाख करोड़, ICICI Bank को पछाड़ाIndia-EU FTA: भारत-EU के बीच FTA पर साइन, पीएम मोदी ने किया ऐलानShadowfax Technologies IPO डिस्काउंट पर लिस्ट होगा? जानें लिस्टिंग डेट और क्या कहता है जीएमपीडिस्काउंट vs डिमांड: Maruti Suzuki की Q3 कहानी में कौन पड़ेगा भारी? चेक करें 4 ब्रोकरेज की रायIT Stock: शानदार नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 53% अपसाइड का टारगेटGold and Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ₹3.56 लाख के पार नई ऊंचाई पर

Stock Market Update: रॉकेट बना शेयर बाजार! Sensex 1,000 अंक से ज्यादा चढ़ा, रिलायंस का शेयर 4% उछला

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 1023.07 अंक या 1.45 प्रतिशय की बढ़त के साथ 71,723.74 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

Last Updated- January 29, 2024 | 2:38 PM IST
Sensex can hit 100,000 2026

Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को इंट्रा-डे कारोबार में जोरदार उछाल देखा गया। इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और निजी बैंकिंग शेयरों में मजबूती के साथ बाजार में तेजी आई।

एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार सोमवार को शुरूआती कारोबार में जोरदार तेजी के साथ खुले। इस सप्ताह निवेशकों की नजर 31 जनवरी को अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल के ब्याज दरों को लेकर निर्णय और 1 फरवरी को अंतरिम बजट पर केंद्रित है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 1023.07 अंक या 1.45 प्रतिशय की बढ़त के साथ 71,723.74 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी-50 भी 319.30 अंक या 1.5 फीसदी की बढ़त लेकर 21,671.90 अंक पर कारोबार कर रहा है।

Top Gainers

रिलायंस इंडस्ट्रीज में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है। निजी बैंकों में कोटक बैंक, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक 1-2 फीसदी ऊपर रहे। इसके अलावा, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, सन फार्मा, लार्सन एंड टुब्रो और एसबीआई अन्य प्रमुख लाभ में रहे।

Top Losers

दूसरी ओर, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, आईटीसी और टीसीएस समेत बजाज फिनसर्व के शेयर में गिरावट देखी जा रही है। इसके अलावा व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.7 प्रतिशत तक बढ़े।

आज इन कंपनियों के तिमाही नतीजे

आज आईटीसी, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, गेल, बीपीसीएल, वोडाफोन आइडिया, अदानी ग्रीन, मैरिको और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स समेत अन्य कंपनियां अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?

एशियाई बाजारों में आज सुबह हैंग सेंग 1.5 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गया। कोस्पी में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जबकि निक्केई में 0.8 फीसदी की तेजी देखी गई। शंघाई, स्ट्रेट्स टाइम्स और ताइवान के बाजारों में भी लगातार बढ़त देखी जा रही है।

मुद्रास्फीति के आंकड़ों में बढ़ोतरी के बीच शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिश्रित रुख के साथ बंद हुआ। डॉव जोन्स में 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि एसएंडपी 500 और नैस्डैक में क्रमश: 0.1 फीसदी और 0.4 फीसदी की गिरावट आई।

इस बीच, अमेरिका की 10-वर्षीय यील्ड बढ़कर 4.141 प्रतिशत हो गई जबकि ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 83 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चली गई।

First Published - January 29, 2024 | 10:07 AM IST

संबंधित पोस्ट