facebookmetapixel
HCLTech Q2 result: दूसरी तिमाही में कंपनी को ₹4,235 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू ₹31 हजार करोड़ के पारDiwali 2025: जानें गिफ्ट और खरीदारी पर कहां लगेगा टैक्स और कहां मिलेगी छूटRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% पर आई, फूड इंफ्लेशन घटकर -2.28% रहीभारत-अमेरिका व्यापार समझौता पर फिर बातचीत होगी शुरू, इस हफ्ते एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा USSBI MF ने भी Silver ETF FoF में नए निवेश पर लगाई रोक, हाई प्रीमियम का सता रहा डरITR Refund Delay: रिफंड स्टेटस ‘प्रोसेस्ड’ दिख रहा, लेकिन पैसा अकाउंट में नहीं आया? ऐसे करें समाधानNobel Prize 2025: अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जोएल मोकीर, फिलिप एघियन और पीटर हॉविट को मिलानिवेशकों को मिलेगा एक और सुरक्षा कवच! सेबी ने कहा- MF ट्रस्टीज लागू करें अर्ली वॉर्निंग सिस्टम1 महीने में 19% तक मिल सकता है रिटर्न, ब्रोकरेज को इन 3 तगड़े स्टॉक्स पर दिखा ब्रेकआउटPM Kisan Scheme: 21वीं किस्त के लिए किसानों का बेसब्री से इंतजार! जानें किस दिन खाते में आएंगे ₹2000

Stock Market Today: हल्की बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 63 हजार के पार, निफ्टी 18,731 पर

एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है। Nikkei, Hang Seng, Shenzhen Component और Strait times में 1 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है।

Last Updated- June 14, 2023 | 9:24 AM IST
Futures and Option Trading

आज यानी 14 जून को बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 18.99 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 63,162.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 14.90 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 18731 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

प्री-ओपनिंग

प्री-ओपनिंग में बाजार में सुस्ती देखने को मिली। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 195.32 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 62,947.84 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 29.20 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 18,687.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

यूएस सीपीआई (US CPI) में गिरावट दर्ज होने से घरेलू बाजार आज यानी बुधवार को तेजी के साथ शुरुआत कर सकते है। ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सकारात्मक संकेतों के बीच SGX Nifty भी हरे निशान में खुला । आज सुबह 8 बजे यह 50 अंक बढ़कर 18,833 पर कारोबार कर रहा था।

वहीं, मई में अमेरिकी मुद्रास्फीति की दर 4 फीसदी बढ़ी, जो कि दो साल से अधिक समय में सबसे कम एनुअल ग्रोथ रेट है। अप्रैल में इसमें 4.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी।

वहीं, एसएंडपी 500 0.7 फीसदी बढ़ गया, Dow Jones और Nasdaq क्रमशः 0.4 प्रतिशत और 0.8 प्रतिशत अधिक बंद हुए।

एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है। Nikkei, Hang Seng, Shenzhen Component और Strait times में 1 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है।

घरेलू बाजार में, मई के लिए WPI या थोक मुद्रास्फीति को दलाल स्ट्रीट द्वारा बारीकी से ट्रैक किया जाएगा।

14 जून को शेयर बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस: Adani Group, Zee, HFCL, RIL, SBI Life, Zydus Lifesciences, KEC International, Maruti Suzuki

कल कैसी थी शेयर बाजार की रफ्तार?

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी गई। बाजार ने हरे निशान पर कारोबार का समापन किया। 13 जून को कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 418 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 115 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,716.15 पर बंद हुआ।

First Published - June 14, 2023 | 8:54 AM IST

संबंधित पोस्ट