facebookmetapixel
Padma Awards 2026: अभिनेता धर्मेंद्र, बैंकर उदय कोटक, क्रिकेटर रोहित शर्मा समेत 131 हस्तियों को पद्म सम्मानRepublic Day Sale में ऑनलाइन खरीदारी का धमाका, ई-कॉमर्स क्विक कॉमर्स की बिक्री 25% तक बढ़ीBudget 2026 और किफायती आवास: एक्सपर्ट बजट में खरीदारों के लिए कौन-कौन से बदलाव की मांग कर रहे हैंपद्म श्री-पद्म भूषण से सम्मानित BBC के पूर्व पत्रकार मार्क टली का निधन, 90 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदाIndia-EU FTA से घरेलू उद्योग को मिलेगी राहत, लागत घटेगी और व्यापार में दिखेगी रफ्तार: GTRIBudget 2026: भारत की बढ़ती बुजुर्ग आबादी को इस साल के बजट से क्या चाहिए?टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, RIL को सबसे तगड़ा झटकाग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?UP ODOC scheme: यूपी के स्वाद को मिलेगी वैश्विक पहचान, शुरू हुई ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजनाQ3 रिजल्ट से पहले बड़ा संकेत, PSU कंपनी कोचीन शिपयार्ड फिर दे सकती है डिविडेंड

Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव शुरुआत के संकेत, जानें आज कैसी रहेगी बाजार की चाल ?

सुबह 08:00 बजे गिफ्ट निफ्टी 21,630 के आसपास ट्रेड कर रहा थ, जो निफ्टी-50 पर 100 अंक से अधिक के गैप-अप ओपन का संकेत देता है।

Last Updated- January 29, 2024 | 8:38 AM IST
Stocks TO Watch

Stock market updates on Monday, January 29, 2024: अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को लेकर निर्णय और अंतरिम बजट पर ध्यान केंद्रित करते हुए इक्विटी बाजार आगामी सप्ताह के लिए तैयार दिख रहे हैं।

सुबह 08:00 बजे गिफ्ट निफ्टी 21,630 के आसपास ट्रेड कर रहा थ, जो निफ्टी-50 पर 100 अंक से अधिक के गैप-अप ओपन का संकेत देता है।

आज इन कंपनियों के शेयरों पर फोकस

सोमवार को अदाणी ग्रीन, बजाज फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बीपीसीएल, गेल, वोडा आइडिया, आईटीसी, मैरिको, एनटीपीसी और पेट्रोनेट एलएनजी के शेयर फोकस में रहेंगे। ये कंपनियां तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी।

इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई कार्ड्स, अदानी पावर और कोल इंडिया के शेयर भी फोकस में रहने की संभावना है।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?

एशियाई बाजारों में आज सुबह हैंग सेंग 1.5 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गया। कोस्पी में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जबकि निक्केई में 0.8 फीसदी की तेजी देखी गई। शंघाई, स्ट्रेट्स टाइम्स और ताइवान के बाजारों में भी लगातार बढ़त देखी जा रही है।

मुद्रास्फीति के आंकड़ों में बढ़ोतरी के बीच शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिश्रित रुख के साथ बंद हुआ। डॉव जोन्स में 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि एसएंडपी 500 और नैस्डैक में क्रमश: 0.1 फीसदी और 0.4 फीसदी की गिरावट आई।

इस बीच, अमेरिका की 10-वर्षीय यील्ड बढ़कर 4.141 प्रतिशत हो गई जबकि ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 83 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चली गई।

First Published - January 29, 2024 | 8:38 AM IST

संबंधित पोस्ट