facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Websol, TruAlt Bioenergy, IRB Infra सहित कई कंपनियां रहेंगी लाइमलाइट मेंबिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता है

Stock market update: सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा का उछाल, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

L&T, एशियन पेंट्स, NTPC, ONGC, MSL, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा और अपोलो हॉस्पिटल्स की मदद से Nifty50 124 अंक की बढ़त के साथ 20,260 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

Last Updated- December 01, 2023 | 12:03 PM IST
Market Capitalisation

Stock Market Today: सितंबर तिमाही (Q2FY24) के लिए उम्मीद से कहीं ज्यादा, 7.6 प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर ने शुक्रवार को इक्विटी में तेजी ला दी। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 308.52 अंक उछलकर 67,296.96 पर; निफ्टी 96.1 अंक चढ़कर 20,229.25 पर पहुंचा।

इस बीच, L&T, एशियन पेंट्स, NTPC, ONGC, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा और अपोलो हॉस्पिटल्स की मदद से Nifty50 124 अंक या 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,260 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप इंडेक्स 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 34,495 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.68 फीसदी ऊपर था।

सेक्टरों में, Nifty PSU Bank इंडेक्स (2.2 प्रतिशत ऊपर) के नेतृत्व में सभी इंडेक्स मजबूत बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, इसके बाद Nifty Media इंडेक्स (1.87 प्रतिशत) और Nifty Realty इंडेक्स (1.5 प्रतिशत) का स्थान रहा।

यह भी पढ़ें: Dollar Vs Rupee: रुपया 8 पैसे की बढ़त के साथ 83.29 प्रति डॉलर पर

आईटीडी सीमेंटेशन 13% चढ़ा; 1 महीने में 54% बढ़ोतरी

इस बीच, 1,001 करोड़ रुपये के ऑर्डर-जीतने के बाद ITD Cementation का स्टॉक BSE पर 13 फीसदी उछल गया। बता दें कि इसके शेयरों में एक महीने के भीतर 54 फीसदी का उछाल आया है।

कंपनी द्वारा 1,001 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल करने के बाद भारी मात्रा में कारोबार के कारण शुक्रवार के इंट्रा-डे कारोबार में आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया के शेयर BSE पर 305 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गए।

Listing Alert: Flair Writing (फ्लेयर राइटिंग्स) की आज धमाकेदार एंट्री हुई। 65 प्रतिशत की लिस्टिंग गेन के साथ IPO निवेशकों को शानदार मुनाफा हुआ। बता दें कि इसके IPO का इश्यू प्राइस 304 रुपये था। हालांकि 10:26 बजे BSE और NSE,दोनों पर इसके शेयरों में करीब 10 फीसदी की गिरावट आई और ये 450 रुपये के करीब कारोबार करते दिखे।

First Published - December 1, 2023 | 10:47 AM IST

संबंधित पोस्ट