facebookmetapixel
Infosys बायबैक के असर से IT शेयरों में बड़ी तेजी, निफ्टी IT 2.8% उछलाBreakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेतअगस्त में 12.9 करोड़ ईवे बिल बने, त्योहारी मांग और अमेरिकी शुल्क से बढ़ी गतिStocks To Watch Today: Vodafone Idea, Bajaj Auto, Kotak Mahindra Bank समेत ये स्टॉक्स आज बाजार में ला सकते हैं हलचलभारत में ग्रीन हाइड्रोजन की कीमत घटेगी, स्टील सेक्टर को मिलेगा फायदाअमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेश

Closing Bell: मुनाफावसूली से बाजार की 4 दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 452 अंक टूटा; निफ्टी 25,517 पर बंद

इंडेक्स में भारी भरकम वजन रखने वाले HDFC Bank, RIL और ICICI Bank जैसे शेयरों में गिरावट की वजह से बाजार में कमजोरी देखी गई।

Last Updated- June 30, 2025 | 3:39 PM IST
stock market

Closing Bell: बाजार में चार दिन से जारी तेजी के बाद चुनिंदा शेयरों में मुनफावसूली के चलते बाजार लाल निशान में बंद हुआ। इंडेक्स में भारी भरकम वजन रखने वाले एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) जैसे शेयरों में गिरावट की वजह से बाजार में कमजोरी देखी गई।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज करीब 30 अंक गिरकर 84,027.33 पर खुला। सेंसेक्स में आज 84,099.53 के हाई और 83,482.13 के निचले स्तर के रेंज में कारोबार हुआ। अंत में यह इंडेक्स 452.44 अंक यानी 0.54% की गिरावट लेकर 83,606.46 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी गिरावट के साथ 25,661.65 पर ओपन हुआ। निफ्टी-50 में 25,669.35 के हाई और 25,473.30 के निचले स्तर के रेंज में कारोबार हुआ। अंत में यह इंडेक्स 120.75 अंक यानी 0.47% की गिरावट लेकर 25,517.05 अंक पर बंद हुआ।

भारत के मई के औद्योगिक और विनिर्माण उत्पादन आंकड़े, चीन के जून के विनिर्माण पीएमआई, ट्रम्प व्यापार सौदे, सकारात्मक वैश्विक संकेत, आईपीओ बाजार की गतिविधि, साथ ही संस्थागत निवेशकों का रुख पहले सेंसेक्स और निफ्टी की चाल को तय करेंगे।

ग्लोबल मार्केट्स से क्या संकेत?

एशियाई बाजारों में सोमवार को तेजी रही। निवेशकों ने कई आर्थिक आंकड़ों को ध्यान में रखा। इनमे मई के लिए जापान और दक्षिण कोरिया के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े, साथ ही चीन के जून के क्रय प्रबंधक सूचकांक (PMI) के आंकड़े भी शामिल थे।

जापान के निक्केई इंडेक्स (Nikkei Index) में 1.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जबकि व्यापक टॉपिक्स इंडेक्स में 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कोस्पी में 0.64 प्रतिशत की वृद्धि हुई तथा एएसएक्स 200 में 0.19 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Also Read: Stocks to Watch Today: टाटा स्टील, टोरेंट फार्मा, BHEL से लेकर अदाणी तक- आज इन 15 शेयरों पर बाजार की नजर

वर्ष की दूसरी छमाही में बाजार के प्रवेश के साथ ही एशियाई बाजारों में शुरुआती घंटों के दौरान अमेरिकी इक्विटी फ्यूचर्स भी तेजी से बढ़ा। शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट ने सभी क्षेत्रों में मजबूत बढ़त दर्ज की।

एसएंडपी 500 अपने पिछले शिखर 6,147.43 को पार करते हुए 6,173.07 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट भी लगभग 0.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ नए ऑल टाइम लेवल पर बंद हुआ। जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में लगभग 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

व्यापार नीति तनाव बढ़ने के बीच अप्रैल में दर्ज किए गए निचले स्तरों से जून में अमेरिकी इक्विटी में जोरदार उछाल देखने को मिला है। हालांकि, वैश्विक व्यापार वार्ताओं को लेकर अनिश्चितता के कारण तेजी के स्थायित्व पर असर पड़ना जारी है।

IPO today

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विस आईपीओ (HDB Financial IPO) और और संभव स्टील ट्यूब्स आईपीओ का आज अलॉटमेंट फ़ाइनल हो गया। निवेशक बीएसई, एनएसई या रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर अपना अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं।

First Published - June 30, 2025 | 8:25 AM IST

संबंधित पोस्ट