शेयर बाजार

Stock Market Holiday: महाशिवरात्रि 2025 पर बंद रहेगा शेयर बाजार या होगा कारोबार? चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

एनएसई (NSE) की तरफ जारी 2025 अवकाश कैलेंडर के अनुसार, इस पूरे साल में कुल 14 छुट्टियों के लिए शेयर बाजार बंद रहेंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 25, 2025 | 9:44 AM IST

Stock Market News: भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स समेत सभी इंडेक्स बुधवार (26 फरवरी) को महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) के अवसर पर बंद रहेंगे।

महा शिवरात्रि भगवान शिव को समर्पित हिंदू त्योहार है। हिन्दू कलेण्डर के अनुसार, यह फरवरी और मार्च के बीच मनाया जाता है। हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, यह त्योहार फाल्गुन माह के पहले भाग के चौदहवें दिन पड़ता है।

शेयर बाजार के छुट्टियों की लिस्ट

एनएसई (NSE) की तरफ जारी 2025 अवकाश कैलेंडर के अनुसार, इस पूरे साल में कुल 14 छुट्टियों के लिए शेयर बाजार बंद रहेंगे। महा शिवरात्रि पर शेयर बाजार बंद होने के अलावा मार्च में 14 मार्च (शुक्रवार) को होली और 31 मार्च (सोमवार) को ईद-उल-फितर समेत दो छुट्टियां होंगी।

अप्रैल में छुट्टियों में 10 अप्रैल (गुरुवार) को श्री महावीर जयंती, 14 अप्रैल (सोमवार) को डॉ बाबा साहेब अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल (शुक्रवार) को गुड फ्राइडे शामिल होंगे।

इसके अलावा 1 मई (गुरुवार) को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर भी घरेलू शेयर बाजार बंद रहेंगे। यह साल 2025 की पहली छमाही की आखिरी छुट्टी भी होगी।

अगस्त में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त, शुक्रवार) और गणेश चतुर्थी (27 अगस्त, बुधवार) के दिन शेयर बाजार में कामकाज नहीं होगा और यह बंद रहेंगे।

अक्टूबर में 3 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार

अक्टूबर में कई छुट्टियां होंगी। इनमें 2 अक्टूबर (गुरुवार) को महात्मा गांधी जयंती/दशहरा, 21 अक्टूबर (मंगलवार) को दिवाली लक्ष्मी पूजन और 22 अक्टूबर (बुधवार) को दिवाली-बालिप्रतिपदा शामिल हैं।

5 नवंबर (बुधवार) को श्री गुरु नानक देव का प्रकाश गुरुपर्व मनाया जाएगा और 25 दिसंबर (गुरुवार) को क्रिसमस के साथ वर्ष का समापन होगा।

शेयर बाज़ार का समय

भारतीय शेयर बाज़ार के कारोबार का समय सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक है। नियमित कारोबारी दिनों में प्री-ओपन सेशन सुबह 9:00 बजे से सुबह 9:15 बजे तक चलता है। शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है।

First Published : February 25, 2025 | 9:23 AM IST