Share Market Holiday: भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) और सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार (14 मार्च) को होली (Holi) के अवसर पर बंद रहेंगे। BSE और NSE में कोई कारोबार नहीं होग। इसके अलावा, इक्विटी डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB), मुद्रा डेरिवेटिव्स (Currency Derivatives) और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGR) सेगमेंट में भी ट्रेडिंग नहीं होगी। होली के अवकाश के चलते, BSE और NSE में कारोबार शुक्रवार को पूरी तरह बंद रहेगा और बाजार 17 मार्च 2025 (सोमवार) से फिर से सामान्य समय पर खुलेगा।
NSE की तरफ जारी 2025 हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, इस पूरे साल में कुल 14 छुट्टियों के लिए शेयर बाजार बंद रहेंगे। होली के अवसर पर 14 मार्च को शेयर बाजार बंद होने के अलावा मार्च में 31 मार्च (सोमवार) को ईद-उल-फित्र के अवसर पर भी BSE और NSE में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी।
अप्रैल में छुट्टियों में 10 अप्रैल (गुरुवार) को श्री महावीर जयंती, 14 अप्रैल (सोमवार) को डॉ बाबा साहेब अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल (शुक्रवार) को गुड फ्राइडे शामिल होंगे।
इसके अलावा 1 मई (गुरुवार) को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर भी घरेलू शेयर बाजार बंद रहेंगे। यह साल 2025 की पहली छमाही की आखिरी छुट्टी भी होगी।
अगस्त में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त, शुक्रवार) और गणेश चतुर्थी (27 अगस्त, बुधवार) के दिन शेयर बाजार में कामकाज नहीं होगा और यह बंद रहेंगे।
अक्टूबर में कई छुट्टियां होंगी। इनमें 2 अक्टूबर (गुरुवार) को महात्मा गांधी जयंती/दशहरा, 21 अक्टूबर (मंगलवार) को दिवाली लक्ष्मी पूजन और 22 अक्टूबर (बुधवार) को दिवाली-बालिप्रतिपदा शामिल हैं।
5 नवंबर (बुधवार) को श्री गुरु नानक देव का प्रकाश गुरुपर्व मनाया जाएगा और 25 दिसंबर (गुरुवार) को क्रिसमस के साथ वर्ष का समापन होगा।
भारतीय शेयर बाजार के कारोबार का समय सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक है। नियमित कारोबारी दिनों में प्री-ओपन सेशन सुबह 9:00 बजे से सुबह 9:15 बजे तक चलता है। शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है।