facebookmetapixel
कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं? RBI के ‘सचेत’ पोर्टल पर पहले करें वेरिफाई, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान35% का तगड़ा डिविडेंड! सरकारी तेल कंपनी का निवेशकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेAI क्रांति के बीच पहला बड़ा झटका! कौन है फेल होने वाला स्टारटअप?Upcoming IPOs This Week: इस हफ्ते दो IPO खुलने से बाजार में बढ़ेगी हलचल, वहीं सात कंपनियों की होगी लिस्टिंगMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार की चाल तय करेंगे PMI डेटा और US-India की ट्रेड बातचीतक्या घरेलू मैदान पर अब फायदा नहीं मिल रहा है? भारत को पिछले छह टेस्ट मैचों में से चार में मिली हारNTPC का बड़ा दांव, देशभर में लगेंगी 700 से 1,600 MW की न्यूक्लियर इकाइयांDelhi Blast: रेड फोर्ट धमाके के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन हुआ फिर से चालूCoal Import: त्योहारी सीजन से पहले कोयले का आयात बढ़ा, 13.5% की छलांगMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट कैप ₹2.05 ट्रिलियन बढ़ा; Airtel-RIL चमके

Closing Bell: शेयर बाजार ने लाल रंग से खेली होली, निवेशक मायूस; Sensex 201 अंक टूटकर 73,829 पर बंद, Nifty 22,400 के नीचे

गौरतलब है कि होली के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार, 14 मार्च 2025 को बंद रहेंगे।

Last Updated- March 13, 2025 | 4:02 PM IST
Stock Market

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजारों ने गुरुवार को लाल रंग से होली खेली। रिलांयस, इंडसइंड बैंक, HDFC बैंक और टाटा मोटर्स जैसे हैवीवेट स्टॉक्स में बिकवाली के कारण प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) अपनी शुरुआती बढ़त को बनाए रखने में विफल रहे और गिरावट लेकर बंद हुए। मौजूदा वैश्विक माहौल को देखते हुए, खासकर डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों को लेकर बनी अनिश्चितता के चलते निवेशकों ने बाजार से दूरी बनाए रखना ही बेहतर समझा। गौरतलब है कि होली के त्योहार के कारण भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार, 14 मार्च 2025 को बंद रहेंगे।

30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 74,401 के उच्च स्तर तक पहुंचा लेकिन जल्द ही अपनी बढ़त गंवा दी। ऑटो, आईटी और कुछ बैंकिंग शेयरों में लगातार बिकवाली दबाव के चलते BSE बेंचमार्क लाल निशान में चला गया और दिन के हाई से 630 अंकों की गिरावट के साथ 73,771 के निचले स्तर तक आ गया। अंत में, सेंसेक्स 201 अंक यानी 0.27% की गिरावट लेकर 73,829 पर बंद हुआ, और इस तरह सप्ताहभर में सेंसेक्स ने 504 अंकों का नुकसान दर्ज किया।

NSE निफ्टी 50 भी 22,558 के उच्च स्तर से गिरकर 22,377 के निचले स्तर तक पहुंच गया और अंत में 73 अंकों की गिरावट के साथ 22,397 पर बंद हुआ। इस छुट्टियों से प्रभावित सप्ताह में निफ्टी ने कुल 156 अंकों की गिरावट दर्ज की।

Sensex के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स के प्रमुख 30 शेयरों में टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक टॉप लूजर्स रहे। दोनों शेयरों में करीब 2% की गिरावट दर्ज की गई। जोमैटो, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस भी प्रमुख नुकसान उठाने वाले शेयरों में शामिल रहे। वहीं, बढ़त की बात करें तो एक भी सेंसेक्स स्टॉक 1% से ज्यादा नहीं बढ़ा-SBI, ICICI बैंक और NTPC में मामूली बढ़त रही, ये शेयर 0.5% से अधिक चढ़े।

Also read: Stocks to Watch Today: Vedanta से Infosys तक, छोटी होली के दिन इन स्टॉक्स पर रखें नजर

वॉल स्ट्रीट की गिरावट पर लगा ब्रेक

अमेरिकी बाजारों में भी मुद्रास्फीति डेटा ने मंदी की आशंकाओं को कम किया और टेक शेयरों को मजबूती मिली। इस कारण नैस्डैक 1.22% चढ़ा, जबकि S&P 500 में 0.49% की बढ़त दर्ज हुई। हालांकि, डाउ जोंस 0.2% गिरा।हालांकि, इस हफ्ते अब तक टेक सेक्टर में 3% की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन प्रमुख टेक शेयरों ने मजबूती दिखाई। Nvidia 6.4%, Tesla 7%, AMD 4% और Meta Platforms 2% ऊपर बंद हुए।

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल

पिछले कारोबारी सत्र में 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 73 अंक यानी 0.1% की मामूली गिरावट के साथ 74,030 पर बंद हुआ। यह लगातार चौथा सत्र रहा जब BSE बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 39 अंक की चढ़कर 22,536 पर खुला। दिन के दौरान यह 22,577 के उच्चतम स्तर को छूने के बाद 22,330 के निचले स्तर तक गिरावट दर्ज की। अंत में, निफ्टी 27 अंकों की हल्की गिरावट के साथ 22,470 पर बंद हुआ।

First Published - March 13, 2025 | 8:19 AM IST

संबंधित पोस्ट