facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

शेयर बाजार में तेजी थमी, सेंसेक्स 836 अंक फिसला

विश्लेषकों का कहना है कि ट्रंप की चुनावी जीत से पैदा हुआ उत्साह धीमा पड़ गया। निवेशकों की नजर अब फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक के नतीजे पर टिक गई है।

Last Updated- November 07, 2024 | 10:30 PM IST
stock market today

शेयर बाजार में पिछले दो दिन से जारी तेजी आज थम गई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर पर निर्णय से पहले निवेशकों ने सतर्कता बरती जिससे सेंसेक्स (Sensex) 836 अंक टूट गया और निफ्टी 285 अंक नीचे आ गया। विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत को लेकर बना उत्साह फीका पड़ जाने से भी बाजार की रफ्तार सुस्त पड़ गई।

सेंसेक्स 836 अंक या 1.04 फीसदी फिसलकर 79,541.79 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 958.79 अंक गिरकर 79,419.34 पर आ गया था। निफ्टी भी 284.70 अंक के नुकसान के साथ 24,199 पर बंद हुआ।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी रहने और कच्चे तेल के दाम में तेजी से स्थानीय मुद्रा पर दबाव देखा गया। डॉलर के मुकाबले रुपया 84.38 के नए निचले स्तर पर आ गया।

बाजार के भागीदारों ने कहा कि अमेरिकी चुनाव के बाद डॉलर के मजबूत होने और अमेरिकी बॉन्ड का यील्ड बढ़ने से रुपया सहित सभी एशियाई मुद्राओं में नरमी आई है। बुधवार को रुपया 84.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

निवेशकों की नजर फेडरल रिजर्व के नतीजे पर

विश्लेषकों का कहना है कि ट्रंप की चुनावी जीत से पैदा हुआ उत्साह धीमा पड़ गया। निवेशकों की नजर अब फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक के नतीजे पर टिक गई है। व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.67 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। स्मॉलकैप सूचकांक 0.44 फीसदी नुकसान में रहा।

बाजार में चौतरफा बिकवाली रही और सभी क्षेत्रवार सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। धातु सूचकांक में सबसे ज्यादा 2.54 फीसदी और रियल्टी में 1.45 फीसदी की गिरावट रही। स्टॉक एक्सचेंजों के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 4,445 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शांघाई कंपोजिट और हॉन्ग कॉन्ग के हैंगसेंग में तेजी रही जबकि जापान का निक्केई गिरावट के साथ बंद हुआ।

First Published - November 7, 2024 | 10:28 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट