स्मॉल फाइनैंस बैंक के शेयर सोमवार के कारोबार में सुर्खियों में बने रहेंगे क्योंकि आरबीआई ने यूनिवर्सल बैंक में तब्दील होने की खातिर उनके लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। शुक्रवार को जारी मानकों के तहत उनका न्यूनतम नेटवर्थ 1,000 करोड़ रुपये, लाभ का ट्रैक रिकॉर्ड, सकल नॉन-परफॉर्मिंग लोन 3 फीसदी से कम, शुद्ध एनपीए पिछले दो वित्त वर्ष में एक फीसदी से कम होना चाहिए।
बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि एसएफबी में अग्रणी एयू को इसमें सबसे आगे देखा जा रहा है। फिनकेयर एसएफबी के साथ विलय के बाद एयू एसएफबी की मार्केट वैल्यू इस क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक के मुकाबले दोगुनी से ज्यादा हो गई है। इस बीच, इक्विटास, उज्जीवन और उत्कर्ष को भी संभावित उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है।
सामान्य तौर पर बाजार नियामक सेबी अपने आदेश में फ्रंट रनिंग में कथित रूप से शामिल स्टॉक ब्रोकरों या फंड हाउस के नाम का जिक्र करता है। मगर पिछले हफ्ते जारी आदेश में नियामक ने उनका नाम लेने से परहेज किया है और इसके बजाय छद्म नाम मसलन एएमसी ब्रोकिंग व एक्सवाईजेड सिक्योरिटीज का इस्तेमाल किया है।
नियामक ने कहा कि स्टॉक ब्रोकर, व्यक्तियों या इकाइयों के नाम (जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी नहीं किया गया है) हटा दिए गए हैं और कार्यवाही के दौरान अदालतों व ट्रिब्यूनल को बताए जाएंगे। कानूनी विशेषज्ञों ने कहा कि यह तरीका भविष्य के आदेशों में भी दिख सकता है।