facebookmetapixel
चुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शन

TVS Supply Solutions के शेयर बने रॉकेट, Rolls Royce के साथ कॉन्ट्रैक्ट बढ़ने के बाद में आया 8 फीसदी का उछाल

TVS SCS और Rolls Royce के बीच कॉन्ट्रैक्ट का विस्तार सिंगापुर में PDC के लिए है जो रोल्स-रॉयस की पावर सिस्टम्स बिजनेस यूनिट के लिए सेवा प्रदान करता है।

Last Updated- February 20, 2024 | 7:55 PM IST
TVS supply chain soulutions

TVS supply solutions share price: TVS Mobility Group द्वारा प्रमोटेड भारत की TVS Supply Solutions Ltd के शेयरों में आज इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 8 फीसदी का शानदार उछाल देखने को मिला। एक्सचेंजों को जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि उसने रोल्स-रॉयस (Rolls-Royce) के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को 5 साल तक के लिए और बढ़ा दिया है। इसके बाद कंपनी के शेयरों में बलचल मचने लगी और इसके शेयर तेजी से चढ़ने लगे। हालांकि, बाद में TVS SCS के शेयरों के उछाल में थोड़ी गिरावट आई और BSE पर इसके शेयर 5.34 फीसदी की बढ़त के साथ 200.20 रुपये पर बंद हुए।

NSE पर इसके शेयरों में आज 3.66 % का उछाल देखने को मिला। इसके शेयर 197 रुपये पर बंद हुए। शेयरों में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन (mcap) भी बढ़कर 8,808.23 करोड़ रुपये हो गई।

क्या है कॉन्ट्रैक्ट?

बता दें कि TVS SCS और Rolls Royce के बीच कॉन्ट्रैक्ट का विस्तार सिंगापुर में पार्ट्स डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर (PDC) के लिए है जो रोल्स-रॉयस की पावर सिस्टम्स बिजनेस यूनिट के लिए एशिया प्रशांत बाजारों में सेवा प्रदान करता है।

कंपनियों ने दिया बयान

एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में TVS SCS ग्लोबल फॉरवर्डिंग सॉल्यूशंस की CEO विटोरियो फावती ने कहा, ‘हमें रोल्स-रॉयस के साथ अपनी साझेदारी जारी रखने और सिंगापुर में उनके पार्ट्स डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर की सफलता में योगदान करने में खुशी हो रही है। इस कॉन्ट्रैक्ट का रिन्यूअल हमारे हिसाब से सप्लाई चेन सॉल्यूशंस की एफिसिएंसी और विश्वसनीयता का प्रमाण है। हम PDC की ऑपरेशन को और बढ़ाने और एशिया प्रशांत क्षेत्र में रोल्स-रॉयस की लगातार बढ़ोतरी के लिए लगातार काम कर रहे हैं। ‘

अपने बयान में ग्लोबल मार्केट्स रोल्स-रॉयस पावर सिस्टम्स (Global Markets Rolls-Royce Power Systems) के प्रेसिडेंट और रोल्स-रॉयस सॉल्यूशंस एशिया के प्रबंध निदेशक (MD) जियोवानी स्पाडारो (Giovanni Spadaro) ने कहा, ‘अतिरिक्त पांच सालों के लिए कॉन्ट्रैक्ट का विस्तार रणनीतिक उद्देश्यों और बेहतर परिणामों को प्राप्त करने के लिए दोनों कंपनियों की साझेदारी को दिखाता है।’

हाल ही में TVS SCS के शेयरों ने तोड़े थे 1 साल के रिकॉर्ड

भले ही कंपनी के शेयरों में आज भारी उछाल देखने को मिली, लेकिन इसके शेयर 1 साल का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए। TVS SCS के शेयर पिछले साल यानी 2023 में 11 सितंबर को 52 हफ्ते का रिकॉर्ड तोड़ा था। उस समय इसके शेयर 257.95 रुपये पर पहुंच गए थे।

हालांकि, कुछ ही दिन पहले, 14 फरवरी, 2024 के दिन इसके शेयरों में भारी गिरावट आई और वे 52 सप्ताह के निम्नतम स्तर पर पहुंच गए। इसके शेयर 52 सप्ताह के सबसे निचले स्तर 178.65 रुपये पर पहुंच गए थे।

पिछले 1 हफ्ते का NSE पर डेटा देखा जाए तो कंपनी के शेयरों में आज के हिसाब से 7.50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 13 फरवरी को इसके शेयर 180.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। 6 महीनों का डेटा देखें तो इसके शेयरों में 4.85 फीसदी की गिरावट आई है।

क्या करती है TVS Supply Solutions Ltd?

TVS SCS कस्टमाइज्ड टेक इनेबल्ड सॉल्य़ूशन्स के माध्यम से भारत और चुनिंदा ग्लोबल बाजारों के कई उद्योगों के लिए लॉर्ज और कॉम्प्लेक्स सप्लाई चेन का मैनेजमेंट करती है। कंपनी के ग्राहकों में ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रियल, कंज्यूमर, टेक्नोलॉजी और और टेक इन्फ्रा, रेल, और हेल्थकेयर जैसे कई उद्योग शामिल हैं।

First Published - February 20, 2024 | 7:55 PM IST

संबंधित पोस्ट