facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

इस PSU के शेयरों ने कर दिया कमाल, 6 महीने में 240 फीसदी उछले भाव; टूट गए 52 सप्ताह के रिकॉर्ड

IRFC के शेयरों का असर इसके मार्केट कैप पर भी देखने को मिला, जो कि बढ़कर 1.5 ट्रिलियन पहुंच गया था।

Last Updated- January 12, 2024 | 12:46 PM IST
railway

IRFC Share Price: IT कंपनियों के शानदार रिजल्ट्स की वजह से कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शेयर बाजार ने शानदार शुरुआत की, वहीं, PSU स्टॉक इंडियन रेलवे फाइनैंस कॉरपोरेशन (Indian Railway Finance Corporation- IRFC) ने भी दम दिखाया। IRFC के शेयरों ने इंट्रा-डे में 52 सप्ताह का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 113.50 रुपये पर ट्रेड करने लगा।

हालांकि बाद में कंपनी के शेयरों में मामूली गिरावट आई, मगर यह लगातार तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। दोपहर 12:27 बजे कंपनी के शेयरों में 6.11 फीसदी की तेजी देखी गई और इसके शेयर 113.40 रुपये पर कारोबार करने लगे। NSE पर भी इसके शेयरों में दमदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 6.13 फीसदी की उछाल के साथ 113.40 रुपये पर ट्रेड करते दिखे।

बढ़ी IRFC Share की बिक्री

BSE और NSE पर IRFC के कारोबार शुरू होने के पहले घंटे में कुल 92.89 मिलियन इक्विटी शेयरों की बिक्री हुई। पिछले 10 कारोबारी दिनों में, औसतन करीब 100 मिलियन यानी 10 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ।

यह भी पढ़ें: तीन साल में 21 से 134 रुपये पर पंहुचा यह Penny Stock, निवेशकों को दिया 525% का छप्परफाड़ रिटर्न

पिछले 6 महीनों में कैसी रही IRFC Share की परफॉर्मेंस?

पिछले एक महीने का डेटा देखें को IRFC के शेयरों में 36 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, पिछले 6 महीनों में इसके शेयरों ने शानदार परफॉर्मेंस दिखाते हुए 242 फीसदी का उछाल दर्ज किया।

बढ़ा IRFC का एमकैप

IRFC के शेयरों का असर इसके बाजार मूल्यांकन यानी मार्केट कैप पर भी देखने को मिला और यह 1.5 ट्रिलियन यानी 1.5 लाख करोड़ रुपये हो गया था। वर्तमान समय में इसका मार्केट कैप 1.48 लाख करोड़ के करीब है।

यह भी पढ़ें: मध्यम और छोटी आभूषण कंपनियों के शेयरों में तेजी, RBZ, Motisons में 20% की वृद्धि

क्या है IRFC? जानें क्या है इसका काम

IRFC को घरेलू और विदेशी पूंजी बाजारों से धन जुटाने के लिए भारतीय रेलवे (IR) की फंडिंग ब्रांच के रूप में स्थापित किया गया था। IRFC भारत सरकार के रेल मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक मिनीरत्न है और यह अनुसूची ‘ए’ सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम (Schedule ‘A’ Public Sector Enterprise ) है। यह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण गैर-जमा स्वीकार करने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC – ND-SI) और इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनैंस कंपनी (NBFCIFC) के रूप में भी रजिस्टर्ड है।

IRFC ने अपने वार्षिक योजना के कुल खर्च के एक महत्वपूर्ण अनुपात की फाइनैंसिंग करके भारतीय रेलवे और संबंधित संस्थाओं के विस्तार में अहम भूमिका निभाई है।

इसका उद्देश्य रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार के लिए प्रतिस्पर्धी लागत पर पूंजी बाजार से रकम जुटाने के लिए देश की लीडिंग फाइनैंशियल सर्विस कंपनियों में से एक बनना है और यह सुनिश्चित करना है कि कॉरयोरेशन अपने ऑपरेशन से बेहतर मुनाफा कमाता है।

यह भी पढ़ें: Reliance Industries का शेयर दो दिनों में 5% से ज्यादा बढ़ा, पहुंचा नई ऊंचाई पर

आगे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

रेटिंग एजेंसी का मानना ​​है कि IRFC को फाइनैंशियल सपोर्ट करने में अपनी रणनीतिक भूमिका के कारण भारत सरकार से बिजनेस और फाइनैंशियल हेल्प मिलती रहेगी। भारत सरकार के समर्थन से IRFC को एक मजबूत क्रेडिट रिस्क प्रोफाइल बनाए रखने में मदद मिलेगी।

First Published - January 12, 2024 | 12:46 PM IST

संबंधित पोस्ट