facebookmetapixel
Stocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूरडायरेक्ट असाइनमेंट को बैंकों से वरीयता मिलने की संभावनासरकारी बैंकों में विदेशी निवेश 49% तक बढ़ाने की तैयारी, सरकार खोल सकती है दरवाजेलगातार तीन तिमाहियों की बढ़त के बाद कारोबारी धारणा में गिरावटसेबी ने मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया समेत 5 आईपीओ को मंजूरी दी

तीन साल में 21 से 134 रुपये पर पंहुचा यह Penny Stock, निवेशकों को दिया 525% का छप्परफाड़ रिटर्न

पिछले 1 साल में इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स के शेयर ने 242 फीसदी की छलांग लगाते हुए निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।

Last Updated- January 11, 2024 | 6:55 PM IST
Stock split

Electrosteel Castings Share: पाइप फर्म इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स (Electrosteel Castings) के शेयरों ने पिछले 3 वर्षों में अपने निवेशकों को छप्पड़ फाड़ रिटर्न दिया है। ये स्टॉक जनवरी 2021 में 21.5 रुपये से बढ़कर आज लगभग 134 रुपये हो गया है। पिछले 3 वर्षों के दौरान इस शेयर का भाव लगभग 525 प्रतिशत बढ़ गया है।

इसका मतलब है कि जनवरी 2021 में अगर इस पेनी स्टॉक में आपने 10,000 का निवेश किया होता तो यह इस साल बढ़कर 62,500 रुपये पर पहुंच गया होता।

कब-कब कितना बढ़ा इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स का शेयर 

पिछले साल दिसंबर में 6 प्रतिशत की गिरावट के बाद स्टॉक जनवरी में अब तक 13 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ चुका है। इससे पहले, यह पिछले साल अगस्त और नवंबर के बीच लगातार 4 महीनों तक हरे निशान में रहा था और इस दौरान इसमें 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

वहीं, साल 2023 में इस शेयर ने सात महीनों में पॉजिटिव रिटर्न दिया और 5 महीनों में यह लाल निशान में रहा। खास बात यह कि तेजी वाले 7 महीनों में से 6 महीनों इस कंपनी के शेयर ने डबल डिजिट में शानदार रिटर्न दिया।

नवंबर 2023 के दौरान इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी

नवंबर 2023 के दौरान इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी आई और इस दौरान यह लगभग 39 प्रतिशत बढ़ गया। इसके बाद जून में शेयर में लगभग 28 प्रतिशत और मई में 23 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई। अक्टूबर, अगस्त, अप्रैल और सितंबर में भी यह 3.5 और 19 प्रतिशत के बीच ग्रीन निशान में था।

इसके अलावा साल 2023 के पहले 3 महीनों में यह शेयर गिरावट में रहा और इस अवधि के दौरान इसमें 16 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई। जुलाई में भी इसमें करीब 2 फीसदी और दिसंबर में 6 फीसदी की गिरावट आई।

पिछले एक साल में 242% का छप्परफाड़ रिटर्न

इस बीच पिछले 1 साल में इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स के शेयर ने 242 फीसदी की छलांग लगाते हुए निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।

बता दें कि कंपनी ने सितंबर तिमाही में 184.05 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया था। इस दौरान कंपनी की कमाई में सालाना आधार पर 188 प्रतिशत का इजाफा हुआ था।

क्या करती है इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग ?

Electrosteel Castings Limited भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डक्टाइल आयरन (डीआई) पाइप, डीआई फिटिंग और इससे जुड़े सामान समेत कास्ट आयरन (सीआई) पाइप बनाती और इनकी सप्लाई करती है।

कंपनी मेटलर्जिकल कोक, सिंटर, सीमेंट, स्पंज आयरन, फेरो सिलिकॉन, पिग आयरन और सिलिको मैंगनीज फेरोलॉय भी प्रदान करता है। कंपनी को पहले डालमिया आयरन एंड स्टील लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स लिमिटेड की स्थापना 1955 में हुई थी और इसका हेड ऑफिस कोलकाता में है।

डिस्क्लेमर: यह स्टोरी सिर्फ एज्युकेशनल उद्देश्यों के लिए है। कृपया कोई भी निवेश संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी निवेश सलाहकार से बात करें।

First Published - January 11, 2024 | 6:51 PM IST

संबंधित पोस्ट