भारत की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) के स्टॉक की कीमत आज यानी 24 नवंबर से एक्स-बायबैक होने वाली है। कंपनी का यह स्टॉक आज एक्स-बायबैक में बदल जाएगा।
टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने 4,150 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 17,000 करोड़ रुपये के शेयरों की बायबैक (share buyback) को मंजूरी दी थी। कंपनी ने 25 नवंबर की तारीख रिकॉर्ड डेट के लिए फिक्स की थी। इसका मतलब यह है कि कंपनी 25 नवंबर को यह तय करेगी कि कौन से शेयरहोल्डर बायबैक करने के लिए एलिजिबल हैं।
हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करने के लिए क्लिक करें
TCS 4,150 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 4.09 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी, जो उसकी कुल इक्विटी का लगभग 1.12 प्रतिशत है। साल 2017 के बाद TCS का यह पांचवां बॉयबैक है। पिछले 4 बायबैक में कंपनी ने 66 करोड़ रुपये के शेयरों को बायबैक किया है और इस बार कंपनी 17,000 करोड़ रुपये के शेयरों का बायबैक करेगी।
बायबैक टेंडर ऑफर रूट के माध्यम से आनुपातिक आधार (proportionate basis) पर किया जाएगा। बता दें कि टेंडर ऑफर के जरिये कंपनी उस कीमत की घोषणा करती है जिस पर वह मौजूदा शेयरहोल्डर्स से बायबैक करने जा रही है।
एक एक्सचेंज फाइलिंग में, TCS ने कहा था कि बायबैक कंपनी के शेयरहोल्डर्स को अतिरिक्त नकदी (cash) लौटाने की शेयरहोल्डर-फेंडली कैपिटल अलोकेशन के अनुरूप है। इससे लंबी अवधि में शेयरहोल्डर वैल्यू में इजाफा होता है और इक्विटी पर रिटर्न में सुधार होता है।
TCS के शेयरों में आज BSE और NSE में गिरावट देखने को मिली। 9:38 बजे कंपनी के शेयर बीएसई पर 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 3495.25 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं, NSE पर कंपनी के शेयर 13.60 अंक लुढ़क गए। एनएसई पर इसके शेयर 0.39 फीसदी कमजोर होकर 3,494.65 रुपये पर कारोबार करते दिखे।
गौरतलब है कि इस बीच, TCS की ऑर्डर बुक 11.2 अरब डॉलर (सालाना आधार पर 38.3 प्रतिशत ज्यादा) रही, जो कि एक साल पहले किए गए 8.1 अरब डॉलर के सौदे से 38 फीसदी ज्यादा है। बुक-टू-बिल रेसियो वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही (Q2FY23) में 1.2 गुना से बढ़कर 1.6 गुना हो गया।
TCS ने 11 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही (FY24Q2) के लिए रिजल्ट्स जारी किए थे। सितंबर तिमाही में कंपनी की परफॉर्मेंस एक तिमाही पहले के मुकाबले बेहतर रही लेकिन आंकड़ों से चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि में नरमी के संकेत मिले।
TCS का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की सितम्बर तिमाही (FY24Q2) में सालाना आधार पर 8.7 प्रतिशत बढ़ा और कंपनी ने 11,342 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
TCS का ऑपरेशन से नेट रेवेन्यू भी समान अवधि में सालाना आधार पर (YoY) 7.9 प्रतिशत बढ़कर 59,692 करोड़ रुपये रहा।