facebookmetapixel
Q2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजीत्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खर्च में आई 15% की तेजी, HDFC और ICICI Bank रहे शीर्ष परHNI को अच्छे लाभ की चाहत, पोर्टफोलियो मैनेजरों की तलाश में अमीरदेश में घटी बेरोजगारी दर, श्रम बाजार में आई तेजी से रोजगार के नए अवसरों में हुआ इजाफाकेंद्रीय बजट 2026-27 पर निर्मला सीतारमण ने अर्थशास्त्रियों से की अहम बैठकEditorial: न्यायालय के भरोसे न रहें, भारत समेत कई देशों में हलचल

सेबी ने एक और एसएमई पर लगाई पाबंदी

अंतरिम आदेश सह कारण बताओ नोटिस के मुताबिक, कंपनी ने आज की तारीख तक इस पर कोई खुलासा नहीं किया है।

Last Updated- February 10, 2025 | 11:16 PM IST
SEBI-सेबी

सेबी ने शुक्रवार को कलाहृधान ट्रे्ंड्ज, उसके प्रबंध निदेशक निरंजन डी अग्रवाल और दो अन्य पर प्रतिभूति बाजार में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी। इन पर कथित तौर पर खुलासे में खामियां, स्टॉक एक्सचेंज के जरिए भ्रामक सूचना दिए जाने का आरोप है। एचडीएफसी बैंक की तरफ से कर्ज भुगतान में चूक की शिकायत के बाद सेबी ने एनएसई के एसएमई एक्सचेंज पर सूचीबद्ध एसएमई की जांच की। अंतरिम आदेश सह कारण बताओ नोटिस के मुताबिक, कंपनी ने आज की तारीख तक इस पर कोई खुलासा नहीं किया है। इसके अलावा आरोप है कि कंपनी ने विस्तार को लेकर गलत खुलासे किए। उत्पादन क्षमता के विस्तार से लाभ में 25 फीसदी की बढ़ोतरी के अनुमान के दावे के बावजूद कंपनी अपने ऑर्डर, समयसारणी, निवेश आदि से संबंधित जानकारी देने में नाकाम रही, जो इस घोषणा को सही ठहरा सके।

कंपनी ने यह भी दावा किया कि उसे बांग्लादेश की बेक्सिमकॉर्प टेक्सटाइल्स नाम की एक फर्म से 115 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। हालांकि डेटाबेस में ऐसी कोई कंपनी नहीं मिली। बांग्लादेश में कपड़ा व्यवसाय में समान नाम वाले एक अन्य समूह ने भारतीय एसएमई के साथ किसी भी अनुबंध पर हस्ताक्षर होने से इनकार कर दिया। सेबी ने आरोप लगाया कि कंपनी ने नियामक को गुमराह करने के लिए जानबूझकर गलत विवरण प्रदान किया।

First Published - February 10, 2025 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट