facebookmetapixel
भारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भाव

सेबी ने एक और एसएमई पर लगाई पाबंदी

अंतरिम आदेश सह कारण बताओ नोटिस के मुताबिक, कंपनी ने आज की तारीख तक इस पर कोई खुलासा नहीं किया है।

Last Updated- February 10, 2025 | 11:16 PM IST
SEBI-सेबी

सेबी ने शुक्रवार को कलाहृधान ट्रे्ंड्ज, उसके प्रबंध निदेशक निरंजन डी अग्रवाल और दो अन्य पर प्रतिभूति बाजार में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी। इन पर कथित तौर पर खुलासे में खामियां, स्टॉक एक्सचेंज के जरिए भ्रामक सूचना दिए जाने का आरोप है। एचडीएफसी बैंक की तरफ से कर्ज भुगतान में चूक की शिकायत के बाद सेबी ने एनएसई के एसएमई एक्सचेंज पर सूचीबद्ध एसएमई की जांच की। अंतरिम आदेश सह कारण बताओ नोटिस के मुताबिक, कंपनी ने आज की तारीख तक इस पर कोई खुलासा नहीं किया है। इसके अलावा आरोप है कि कंपनी ने विस्तार को लेकर गलत खुलासे किए। उत्पादन क्षमता के विस्तार से लाभ में 25 फीसदी की बढ़ोतरी के अनुमान के दावे के बावजूद कंपनी अपने ऑर्डर, समयसारणी, निवेश आदि से संबंधित जानकारी देने में नाकाम रही, जो इस घोषणा को सही ठहरा सके।

कंपनी ने यह भी दावा किया कि उसे बांग्लादेश की बेक्सिमकॉर्प टेक्सटाइल्स नाम की एक फर्म से 115 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। हालांकि डेटाबेस में ऐसी कोई कंपनी नहीं मिली। बांग्लादेश में कपड़ा व्यवसाय में समान नाम वाले एक अन्य समूह ने भारतीय एसएमई के साथ किसी भी अनुबंध पर हस्ताक्षर होने से इनकार कर दिया। सेबी ने आरोप लगाया कि कंपनी ने नियामक को गुमराह करने के लिए जानबूझकर गलत विवरण प्रदान किया।

First Published - February 10, 2025 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट