SBI share price: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयर सोमवार (5 मई) को 1.26% गिरकर 790 रुपये पर बंद हुए। यह गिरावट बैंक के मार्च तिमाही के नतीजों के बाद आई, जो बाजार की उम्मीदों से कमज़ोर रहे। पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन से SBI का शेयर लगातार गिर रहा है। इस दौरान दिग्गज बैंक के शेयर में करीब 4.62% की गिरावट दर्ज की गई है।
बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में ₹18,643 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह पिछले साल की समान तिमाही के ₹20,698 करोड़ के मुकाबले 9.9% कम है। बैंक के मुताबिक, यह गिरावट प्रावधान (provisions) बढ़ने के कारण हुई है। हालांकि, पिछली तिमाही (Q3FY25) से तुलना करें तो मुनाफे में 10.4% की बढ़ोतरी हुई है। SBI ने Q3FY25 में ₹16,891 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया था।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) की बात करें तो बैंक ने ₹70,901 करोड़ का रिकॉर्ड नेट प्रॉफिट कमाया है, जो सालाना आधार पर 16.08% की वृद्धि दर्शाता है। बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए प्रति शेयर ₹15.90 के डिविडेंड की सिफारिश की है। इससे पिछले साल यानी FY24 में बैंक ने ₹13.70 प्रति शेयर डिविडेंड घोषित किया था। शुक्रवार को बैंक के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 1.51% चढ़कर ₹800.05 पर बंद हुए।
ALSO READ: Mahindra & Mahindra Q4 Results: मुनाफा 20% बढ़कर ₹3,295 करोड़ पर पहुंचा, आय ₹42,000 करोड़ के पार
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एसबीआई (SBI) के शेयर पर ‘खरीदारी’ (Buy) की सलाह बरकरार रखी है। कंपनी ने एसबीआई क्क टारगेट प्राइस ₹915 तय किया है। इस तरह, शेयर आगे चलकर निवेशकों को 16% का अपसाइड रिटर्न मिल सकता है। सोमवार को एसबीआई के शेयर 790 रुपये पर बंद हुए।
हालांकि, ब्रोकरेज ने लेकिन FY26 और FY27 के लिए कमाई के अनुमान को 4.6% और 5.0% घटा दिया है। FY27 तक रिटर्न ऑन एसेट (RoA) 1.0% और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 16.1% रहने का अनुमान जताया है।
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी SBI पर अपनी ‘Buy’ की रेटिंग को बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने एसबीआई पर अपने टारगेट प्राइस बढ़ाकर 950 रुपये किया है। इस तरह, शेयर आगे चलकर निवेशकों को 20% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि एसबीआई ने अपने साथी बैंकों के मुकाबले सबसे ज्यादा तिमाही लोन ग्रोथ दिखाई है और लगातार 9 महीने की मार्जिन गिरावट को रोक दिया है।
सिस्टमैटिक्स इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी एसबीआई पर खरीदारी को सलाह दोहराई है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 940 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव से 19% ज्यादा है।
एसबीआई का शेयर अपने हाई से अभी भी 13% नीचे ट्रेड कर रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 912 रुपये और 52 वीक्स लो 679.65 रुपये है। एक महीने में स्टॉक 2.89% और तीन महीने में 3.12% चढ़ा है। जबकि छह महीने में स्टॉक में 6.97% और एक साल में 5% की गिरावट आई है। दो साल में स्टॉक ने 37.07% और तीन साल में 64.6% रिटर्न दिया है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 7,05,044 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)