आरईसी और सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार मे 52 हफ्ते के अपने-अपने उच्चस्तर पर पहुंच गए, जिसकी वजह एमएससीआई ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्सेज में अप्रत्याशित तौर पर शामिल किया जाना है। आरईसी व सुप्रीम इंडस्ट्रीज का शेयर थोड़ी बढ़त गंवाते हुए अंत में क्रमश: 3.5 फीसदी व 5.7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। इंडेक्स में शामिल होने पर इनमें करीब 18 करोड़ डॉलर के निवेश की उम्मीद है।
उधर, Supreme Industries share price, Markets, MSCI Global Standard index,markets, msci, msci global standard index, msci global standrd index review, msci india index, msci india smallcap index, supreme industries, hdfc amc, sula vineyard, pfc, rc, acc, veml, star health। एकमात्र एसीसी को इससे बाहर निकाला गया है।
पीआई इंडस्ट्रीज को छोड़कर मौजूदा शेयरों का भारांक मौजूदा समीक्षा में घटाया गया है और यह जानकारी नुवामा ऑल्टरनेटिव ऐंड क्वांटिटेटिव रिसर्च की रिपोर्ट से मिली। रिलायंस इंडस्ट्रीज का सबसे ज्यादा 9.13 फीसदी भारांक बरकरार है, वहीं आईसीआईसीआई बैंक का भारांक 5.98 फीसदी और इन्फोसिस का 5.5 फीसदी है। यह बदलाव 31 अगस्त, 2023 से प्रभावी होगा।
शुद्ध रूप से सात शेयरों के शामिल होने के बाद भारत की रैंकिंग दूसरी है और भारत के सबसे ज्यादा शेयर इंडेक्स में शामिल किए गए हैं। चीन इस मामले में सबसे आगे है और उसके 10 शेयर इंडेक्स में शामिल किए गए हैं।