शेयर बाजार

Q4 Results Today: Ambuja, Trent; Bajaj Finance समेत 42 कंपनियों के Q4 नतीजे आज, चेक करें पूरी लिस्ट

जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने वाली अन्य प्रमुख कंपनियों में पंजाब एन्ड सिंध बैंक (PSB), इंडियामार्ट, शेफ़लर इंडिया और शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड शामिल हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 29, 2025 | 9:44 AM IST

Q4 Results, 29 April: बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस समेत 42 कंपनियां मंगलवार 29 अप्रैल को वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) की चौथी तिमाही (Q4) के नतीजे जारी करेंगी। तिमाही नतीजों के साथ-साथ ये कंपनियां पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के प्रदर्शन की रिपोर्ट भी जारी करेंगी।

इसके अलावा अंबुजा सीमेंट्स, ट्रेंट, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और विशाल मेगा मार्ट भी आज अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी करेगी। जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने वाली अन्य प्रमुख कंपनियों में पंजाब एन्ड सिंध बैंक (PSB), इंडियामार्ट, शेफ़लर इंडिया और शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड शामिल हैं।

अदाणी ग्रुप के मालिकाना हक वाली अंबुजा सीमेंट्स अपनी आय रिपोर्ट जारी करेगी। अंबुजा सीमेंट्स ने हाल ही में सीके बिड़ला समूह के तहत एक कंपनी ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड (ओसीएल) में 37.8 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया है। कंपनियां बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।

ALSO READ | Stocks to Watch: TVS Motor से लेकर UltraTech, Tata Tech, IndusInd और CESC तक, आज इन स्टॉक पर रखें नजर

29 अप्रैल को चौथी तिमाही (Q4 FY25) के नतीजे जारी करने वाली कंपनियों की लिस्ट;

अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (Ambuja Cements Ltd)

आर्यमन कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (Aryaman Capital Markets Ltd)

अतिशय लिमिटेड (Atishay Ltd)

बजाज फिनसर्व लिमिटेड (Bajaj Finserv Ltd)

बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Ltd)

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Corporation Ltd)

कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (Capital Small Finance Bank Ltd)

सीडीजी पेटकेम लिमिटेड (CDG Petchem Ltd)

सीट लिमिटेड (CEAT Ltd)

सीएफएफ फ्लूइड कंट्रोल लिमिटेड (CFF Fluid Control Ltd)

सीआईई ऑटोमोटिव इंडिया लिमिटेड (CIE Automotive India Ltd)

सीआईएल सिक्योरिटीज लिमिटेड (CIL Securities Ltd)

डीबी (इंटरनेशनल) स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड (DB (International) Stock Brokers Ltd)

डेल्फी वर्ल्ड मनी लिमिटेड (Delphi World Money Ltd)

डे नोरा इंडिया लिमिटेड (De Nora India Ltd)

एस्कॉर्प एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (Escorp Asset Management Ltd)

फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Fedbank Financial Services Ltd)

फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड (Five-Star Business Finance Ltd)

हिलिक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Hiliks Technologies Ltd)

इंडिया मार्ट इंटरमेश लिमिटेड (IndiaMART InterMESH Ltd)

इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस लिमिटेड (IndoStar Capital Finance Ltd)

जिंदल होटल्स लिमिटेड (Jindal Hotels Ltd)

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (Jana Small Finance Bank Ltd)

काजल सिंथेटिक्स एंड सिल्क मिल्स लिमिटेड (Kajal Synthetics & Silk Mills Ltd)

किडूजा इंडिया लिमिटेड (Kiduja India Ltd)

नर्मदा मैकप्लास्ट ड्रिप इरिगेशन सिस्टम्स लिमिटेड (Narmada Macplast Drip Irrigation Systems Ltd)

नाथ बायोजीन्स (इंडिया) लिमिटेड (Nath Bio-Genes (India) Ltd)

एनडीएल वेंचर्स लिमिटेड (NDL Ventures Ltd)

ऑर्बिट एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (Orbit Exports Ltd)

पीसीबीएल लिमिटेड (PCBL Ltd)

पोद्दार हाउसिंग एंड डेवलपमेंट लिमिटेड (Poddar Housing and Development Ltd)

प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Praj Industries Ltd)

पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank)

शेफलर इंडिया लिमिटेड (Schaeffler India Ltd)

शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड (Shoppers Stop Ltd)

स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Star Health and Allied Insurance Co Ltd)

टोक्यो फाइनेंस लिमिटेड (Tokyo Finance Ltd)

ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd)

उमिया ट्यूब्स लिमिटेड (Umiya Tubes Ltd)

यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (UTI Asset Management Company Ltd)

विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड (Vishal Mega Mart Ltd)

वेलस्पन एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Welspun Enterprises Ltd)

 

First Published : April 29, 2025 | 9:44 AM IST