शेयर बाजार

Stocks to Watch: TVS Motor से लेकर UltraTech, Tata Tech, IndusInd और CESC तक, आज इन स्टॉक पर रखें नजर

अदाणी समूह की कंपनी का Q4FY25 में समेकित शुद्ध लाभ 7.9% गिरकर ₹154.59 करोड़ रहा। हालांकि, इस अवधि में कंपनी की परिचालन से आय 15.4% बढ़कर ₹1,453.37 करोड़ हो गई।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 29, 2025 | 9:28 AM IST

Stocks to Watch, April 29: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच घरेलू शेयर बाजार सोमवार की बढ़त को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार (29 अप्रैल) को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त में खुल सकते है। निफ्टी 50 इंडेक्स के प्रदर्शन का शुरुआती संकेतक गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 07:25 बजे 26 अंक या 0.11 प्रतिशत बढ़कर 24,478 पर था। यह बाजार में हरे निशान में खुलने का संकेत देता है।

ALSO READ | Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, जानें कैसी रहेगी आज भारतीय शेयर बाजार की चाल

इस बीच मंगलवार 29 अप्रैल को इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन;

Adani Total Gas: अदाणी समूह की कंपनी का Q4FY25 में समेकित शुद्ध लाभ 7.9% गिरकर ₹154.59 करोड़ रहा। हालांकि, इस अवधि में कंपनी की परिचालन से आय 15.4% बढ़कर ₹1,453.37 करोड़ हो गई, जिसका कारण अधिक वॉल्यूम और बेहतर बिक्री मूल्य रहा।

Adani Green Energy: कंपनी ने मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 53.3% की बढ़ोतरी के साथ ₹230 करोड़ का लाभ दर्ज किया। इसी अवधि में परिचालन से आय 21.6% बढ़कर ₹3,073 करोड़ रही। FY25 में EBITDA ₹8,818 करोड़ रहा, जो वार्षिक आधार पर 22% अधिक है, और EBITDA मार्जिन 91.7% रहा।

TVS Motor: दोपहिया वाहन निर्माता का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 67.5% बढ़कर ₹648.16 करोड़ रहा। मजबूत मांग और मुख्य व्यवसायों में स्थिर प्रगति के चलते कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी की परिचालन से आय इस तिमाही में 16.09% बढ़कर ₹11,542 करोड़ रही।

UltraTech Cement: अदित्य बिरला समूह की इस सीमेंट कंपनी का Q4FY25 में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 9.92% बढ़कर ₹2,482.04 करोड़ रहा। इस दौरान कंपनी की बिक्री मात्रा सालाना आधार पर 17% बढ़कर 41.02 मिलियन टन रही और ग्रे सीमेंट के मूल्य में सुधार हुआ।

Oberoi Realty: मुंबई स्थित प्रीमियम रियल एस्टेट डेवलपर का शुद्ध लाभ Q4FY25 में सालाना आधार पर 45.03% घटकर ₹433.2 करोड़ रहा। इस तिमाही में कोई नया प्रोजेक्ट लॉन्च नहीं हुआ। पिछली तिमाही (Q4FY24) में लाभ ₹788.03 करोड़ था। यह लाभ ब्लूमबर्ग के ₹570 करोड़ के अनुमान से कम रहा।

Central Bank of India: सरकारी बैंक का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 28.13%  बढ़कर ₹1,033.6 करोड़ रहा, जिसका कारण गैर-ब्याज आय में वृद्धि और प्रावधानों में कमी रहा।

Go Digit General Insurance: FY25 की अंतिम तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2.2 गुना बढ़कर ₹115.61 करोड़ रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह ₹52.66 करोड़ था। ग्रॉस प्रीमियम सालाना आधार पर 10% बढ़कर ₹2,576.38 करोड़ रहा, हालांकि नेट प्रीमियम आय सालाना आधार पर 3.13% घटकर ₹2,033.78 करोड़ रही।

IDBI Bank: बैंक का मार्च 2025 तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 26% बढ़कर ₹2,051 करोड़ रहा। FY25 में बैंक का वार्षिक शुद्ध लाभ 33% बढ़कर ₹7,515 करोड़ हो गया, जो FY24 में ₹5,634 करोड़ था।

Nippon Life India Asset Management: Q4FY25 में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ ₹298.6 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में लगभग 13% कम है (तब ₹342.9 करोड़ था)। हालांकि तिमाही आधार पर लाभ में 1.1% की हल्की वृद्धि हुई।

अन्य खबरों में:

Tata Motors: कंपनी ने बताया कि उसका बोर्ड इस सप्ताह ₹500 करोड़ तक के बॉन्ड्स जारी कर पूंजी जुटाने पर विचार करेगा। यह प्रस्ताव 2 मई को होने वाली बैठक में पेश किया जाएगा।

IndusInd Bank: बैंक के डिप्टी CEO अरुण खुराना ने इस्तीफा दिया है। यह घोषणा ऐसे समय पर आई है जब बैंक ने डेरिवेटिव्स पोर्टफोलियो में लेखांकन में गड़बड़ी की बात मानी थी, जिससे शेयरों में गिरावट आई थी।

Tata Technologies: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, TGP Rise Climate कंपनी में 15.86 मिलियन शेयर (या 3.9% हिस्सेदारी) ब्लॉक डील्स के जरिए बेचने वाली है। सौदे की कीमत ₹670 से ₹698.5 प्रति शेयर के बीच हो सकती है।

Gensol Engineering: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कंपनी के गुड़गांव और अहमदाबाद स्थित दफ्तरों पर छापेमारी की और दस्तावेजों व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ को जब्त किया। कंपनी ने कहा कि इस कार्रवाई के वित्तीय प्रभाव का अनुमान अभी नहीं लगाया जा सका है।

Wipro: कंपनी को Vorwerk द्वारा अपने IT इन्फ्रास्ट्रक्चर को प्रबंधित करने और भविष्य के लिए सक्षम बनाने का कार्य मिला है। यह अनुबंध पांच वर्षों के लिए होगा।

CESC: कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी Bhojraj Renewables Energy Private Limited के साथ 300 मेगावाट की पवन-सौर हाइब्रिड परियोजना के लिए ₹3.81/kWh की दर से 25 वर्ष की Power Purchase Agreement (PPA) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता WBERC की मंजूरी पर निर्भर है।

H.G. Infra Engineering: कंपनी की सहायक इकाई, H.G. Raipur Visakhapatnam OD-6 Private Limited को ₹1,123 करोड़ की परियोजना के लिए वाणिज्यिक संचालन के लिए उपयुक्त घोषित करते हुए एक अस्थायी प्रमाण पत्र मिला है। यह प्रमाण पत्र 8 जनवरी 2025 से प्रभावी है।

First Published : April 29, 2025 | 8:44 AM IST