facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

Q3 Results: थार और स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियां बेचती हैं यह कंपनी, दिसंबर तिमाही में 19% बढ़ गया मुनाफा; शेयर पर रखें नजर

महिंद्रा का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 2024-25 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 2964 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 2,489.73 करोड़ रुपये था।

Last Updated- February 07, 2025 | 2:23 PM IST
Mahindra Q3 Results

Mahindra and Mahindra Q3 results: स्कॉर्पियो और थार जैसी धाकड़ गाड़ियां बनाने वाली ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने शुक्रवार (7 फरवरी) को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया।

महिंद्रा का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 2024-25 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 2964 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 2,489.73 करोड़ रुपये था।

महिंद्रा का ऑपरेशंस से रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 20 फीसदी उछलकर 30,538 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले की इसी अवधि में 25,736.73 करोड़ रुपये था। सितम्बर तिमाही में यह 28,919.34 करोड़ रुपये थी।

वहीं, कंपनी की टोटल इनकम वित्त वर्ष 2024 -25 की तीसरी तिमाही में बढ़कर 31,228.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 29,596.56 करोड़ रुपये थी।

इस बीच, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर शुक्रवार (7 फरवरी) को बीएसई पर इंट्राडे में 2% तक चढ़ गए। हालांकि, बाद में शेयर गिरावट में फिसल गए। दोपहर 2:22 बजे महिंद्रा के शेयर 0.34% गिरकर 3128 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।

First Published - February 7, 2025 | 2:15 PM IST

संबंधित पोस्ट