PSU stock to buy: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार (21 मार्च) को लगातार पांचवें ट्रेडिंग सेशन में जोरदार देखी गई। बीएसई सेंसेक्स इंट्रा-डे में 700 से ज्यादा अंक चढ़ गया। निफ्टी50 में भी मजबूती आई और यह 150 अंक चढ़ गया। दोनों इंडेक्स में पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में 4% से ज्यादा की तेजी आई है। हालिया गिरावट के बाद बाजार में यह बड़ी रिकवरी आई है।
बाजार में इस मूड-माहौल के बीच जानकारों का कहना है कि मजबूत फंडामेंटल और उचित वैल्यूएशन वाले चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश करना बेहतर विकल्प है। इस बीच, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने नवरत्न पीएसयू कंपनी गेल इंडिया (GAIL) पर ‘BUY‘ रेटिंग देते हुए खरीदने की सलाह दी है।
मोतीलाल ओसवाल ने गेल इंडिया (GAIL) पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 510 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह से शेयर आगे चलकर 16% का अपसाइड दिखा सकता है। गेल इंडिया के शेयर गुरुवार को 168 रुपये के भाव बंद हुए। जबकि शुक्रवार को यह 5% चढ़कर 177 रुपये के लेवल पर चल रहा था।
शेयर की परफॉर्मेंस की बात करे तो गेल इंडिया का शेयर अपने हाई से 32% करेक्ट हो चुका है। पिछले एक महीने में शेयर 8% चढ़ा है। जबकि पिछले तीन और छह महीने में शेयर में क्रमश: 8.05% और 16.67% नीचे चल रहा है। जबकि पिछले एक साल में शेयर लगभग सपाट चल रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 246.35 रुपये और 52 वीक लो 150.60 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 1,16,346 करोड़ रुपये है।
ब्रोकरेज के अनुसार, पिछले साढ़े पांच महीनों में गेल के शेयर की कीमत में 30% की गिरावट आई है और अब यह 8.1x SA 1yr fwd. P/E (लिस्टेड निवेशों को छोड़कर) पर कारोबार कर रहा है। मजबूत ट्रांसमिशन वॉल्यूम ग्रोथ, स्थिर मार्केटिंग आउटलुक और विविधतापूर्ण पेट्रोकेमिकल पोर्टफोलियो के बीच हम मौजूदा स्तर से सीमित गिरावट की उम्मीद करते हैं।
मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि वित्त वर्ष 24-27 अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) का अनुमान है कि भारत की प्राकृतिक गैस की खपत 2023 में 65 बीसीएम से 2030 तक 60% बढ़ जाएगी। इसके अलावा, आईईए का अनुमान है कि भारत की एलएनजी खपत 2023-2030 के दौरान 11% प्रति वर्ष की दर से बढ़ेगी, जो शहरी गैस वितरण (सीजीडी), बिजली और औद्योगिक क्षेत्रों द्वारा संचालित होगी। इसमें गैस की बढ़ती पहुंच का सबसे ज्यादा फायदा गेल इंडिया को मिलेगा।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)