PSU Stock To Buy: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख और पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। भू-राजनीतिक तनाव को देखते हुए निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स में सिमित दायरे में कारोबार देखने को मिल रहा है। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज कंपनियों में चौथी तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद पीएसयू बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFL) ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 125 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, स्टॉक आगे चलकर निवेशकों को 33% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है। पीएनबी के शेयर बुधवार को 94 रुपये पर बंद हुए।
मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, पीएनबी ने एक मध्यम तिमाही दर्ज की है। बैंक के एनआईएम में गिरावट और हाई प्रोविजन के कारण नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIIs) में कमी देखी गई। हालांकि, बैंक की इनकम अच्छी रही।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने कहा, “नेट इंटरस्ट इनकम में गिरावट आई क्योंकि शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) लागत दबाव के कारण कोंट्रक्टेड हो गया। चौथी तिमाही में बिजनेस ग्रोथ मध्यम रही। हालांकि, बैंक ने पूरे वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए अपने बिजनेस ग्रोथ अनुमान को पीछे छोड़ दिया। चौथी तिमाही में कृषि और एमएसएमई (MSME) क्षेत्र में बढ़ती फिसलन (slippages) के कारण कुल फिसलन में वृद्धि देखी गई। जबकि रिकवरी और वसूली में सुधार और राइट-ऑफ के चलते एसेट क्वालिटी रेश्यो बेहतर हुए। हम अपनी आय प्रति शेयर (EPS) के अनुमान को मोटे तौर पर बरकरार रखते हैं।”
पंजाब नैशनल बैंक (PNB) का वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 51.7 फीसदी बढ़कर 4,567 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 3,010 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 2025 के लिए बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 42,782 करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर 6.7 फीसदी की वृद्धि है। एनआईआई चौथी तिमाही में बढ़कर 10,757 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 10,363 करोड़ रुपये थी।
मार्च 2025 में ग्रॉस नॉन-परफार्मिंग एसेट (GNPA) 12,261 करोड़ रुपये तक घटकर 44,082 करोड़ रुपये रहीं, जो मार्च 2024 तक 56,343 करोड़ रुपये थीं। हालांकि नेट नॉन-परफार्मिंग एसेट (NNPA) 2,508 करोड़ रुपये तक घटकर 4,291 करोड़ रुपये रहीं, जो मार्च 2024 तक 6,799 करोड़ रुपये थीं।
पीएनबी के शेयर अपने हाई से 32% टूट चुका है। शेयर ने 3 जून, 2024 को 138.50 रुपये का ऑल टाइम हाई बनाया था। जबकि 4 मार्च, 2025 को यह 85.50 रुपये के ऑल टाइम लो पर गिर गया था। सेंसेक्स में 9% की वृद्धि के बावजूद एक महीने में शेयर 3.17% गिरा है। छह महीने में शेयर 10.41% और एक साल में 24.92% गिरा है। हालांकि, दो साल में स्टॉक ने 80.13% और तीन साल में 177.25% का रिटर्न दिया है। बीएसई पर बैंक का मार्केट कैप 1,07,631.41 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)