facebookmetapixel
अक्टूबर में IPO का सुपर शो! भारतीय शेयर मार्केट जुटा सकता है 5 अरब डॉलर, निवेशकों में जोशPPF vs RD: ₹1 लाख निवेश करने पर 10-15 साल में कितना होगा फायदा?RBI MPC MEET: आरबीआई का ब्याज दरों पर फैसला आज, होम, कार और पर्सनल लोन की EMI घटेगी?Fuel Prices: तेल कंपनियों ने 1 अक्टूबर से बढ़ाए कमर्शियल LPG और ATF के दामकेंद्र ने UPS पेंशन योजना की समय सीमा बढ़ाई, सभी कर्मचारी अब नवंबर तक चुन सकते हैं विकल्पStocks to Watch: Nestle India से लेकर Lupin, ICICI Bank और Oil India तक; आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, RBI का ब्याज दर पर फैसला आज; कैसी रहेगी बाजार की चाल ?मोतीलाल ओसवाल ने अक्टूबर 2025 के लिए चुने ये 5 तगड़े स्टॉक्स, निवेशकों के पास बढ़िया मौकाइन्फोपार्क से मिलेगी केरल के प्रगति पथ को और रफ्तारGVK के उत्तराधिकारी को एआई कॉल असिस्टेंट इक्वल से उम्मीद

Stock Market update: फ्लैट शुरुआत के बाद लाल रंग में फिसला बाजार, सेंसेक्स 160 अंक टूटा, निफ्टी सपाट

अमेरिकी शेयरों में तेजी के बाद बुधवार को एशिआई बाजारों में तेजी आई। वॉल स्ट्रीट ने ट्रम्प के टैरिफ और चीन के प्रतिशोध के बारे में चिंताओं पर काबू पा लिया।

Last Updated- February 05, 2025 | 12:03 PM IST
stock market today

Stock Market update: एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार (5 फरवरी) को पॉजिटिव शुरुआत के साथ खुले। हालांकि, बाद में बेंचमार्क इंडेक्स और निफ्टी लाल निशान में फिसल गए। विदेशी निवेशकों की बिकवाली और अमेरिका-चीन में ट्रेड वॉर के बीच निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।

वहीं, बजट (Budget 2025) पेश होने के बाद अब निवेशकों की नजरें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छह सदस्यीय मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की बुधवार, 5 फरवरी से शुरू होने वाली बैठक पर हैं। इस बैठक में करीब पांच वर्षों में पहली बार रीपो रेट (Repo Rate) में कटौती होने की उम्मीद है।

बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स वर्तमान में 27 सितंबर के अपने रिकॉर्ड हाई लेवल से लगभग 9.7% और 8.6% नीचे हैं। ये विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के साथ-साथ धीमी आर्थिक और कंपनियों के तिमाही नतीजों पर चिंताओं से प्रभावित हुए है।

अमेरिकी शेयरों में तेजी के बाद बुधवार को एशिआई बाजारों में तेजी आई। वॉल स्ट्रीट ने ट्रम्प के टैरिफ और चीन के प्रतिशोध के बारे में चिंताओं पर काबू पा लिया। वहीं, चीन ने लूनर न्यू ईयर के बाद ट्रेड फिर से शुरू किया हो गया है।

इन स्टॉक्स पर आज रहेगा फोकस

वहीं, घरेलू मोर्चे पर निवेशक स्विगी, ज़ाइडस लाइफ और कमिंस जैसी कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों पर रिएक्शन देंगे। बाजार टाइटन, टाटा पावर, व्हर्लपूल और रेलिगेयर एंटरप्राइजेज समेत कई अन्य कंपनियों के नतीजों पर भी प्रतिक्रिया देगा।

मंगलवार को कैसी थी बाजार की चाल?

प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 मंगलवार को लगभग 2% चढ़कर बंद हुए। पिछले एक महीने में दोनों बेंचमार्क की यह सबसे बड़ी एक दिवसीय रैली हैं। सेंसेक्स 1397.07 अंक या 1.81% चढ़कर 78,583.81 पर बंद हुआ। निफ्टी 378.20 अंक या 1.62% की शानदार मजबूती के साथ 23,739.25 पर क्लोज हुआ।

First Published - February 5, 2025 | 8:08 AM IST

संबंधित पोस्ट