Stock Market update: एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार (5 फरवरी) को पॉजिटिव शुरुआत के साथ खुले। हालांकि, बाद में बेंचमार्क इंडेक्स और निफ्टी लाल निशान में फिसल गए। विदेशी निवेशकों की बिकवाली और अमेरिका-चीन में ट्रेड वॉर के बीच निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।
वहीं, बजट (Budget 2025) पेश होने के बाद अब निवेशकों की नजरें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छह सदस्यीय मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की बुधवार, 5 फरवरी से शुरू होने वाली बैठक पर हैं। इस बैठक में करीब पांच वर्षों में पहली बार रीपो रेट (Repo Rate) में कटौती होने की उम्मीद है।
बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स वर्तमान में 27 सितंबर के अपने रिकॉर्ड हाई लेवल से लगभग 9.7% और 8.6% नीचे हैं। ये विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के साथ-साथ धीमी आर्थिक और कंपनियों के तिमाही नतीजों पर चिंताओं से प्रभावित हुए है।
अमेरिकी शेयरों में तेजी के बाद बुधवार को एशिआई बाजारों में तेजी आई। वॉल स्ट्रीट ने ट्रम्प के टैरिफ और चीन के प्रतिशोध के बारे में चिंताओं पर काबू पा लिया। वहीं, चीन ने लूनर न्यू ईयर के बाद ट्रेड फिर से शुरू किया हो गया है।
इन स्टॉक्स पर आज रहेगा फोकस
वहीं, घरेलू मोर्चे पर निवेशक स्विगी, ज़ाइडस लाइफ और कमिंस जैसी कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों पर रिएक्शन देंगे। बाजार टाइटन, टाटा पावर, व्हर्लपूल और रेलिगेयर एंटरप्राइजेज समेत कई अन्य कंपनियों के नतीजों पर भी प्रतिक्रिया देगा।
मंगलवार को कैसी थी बाजार की चाल?
प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 मंगलवार को लगभग 2% चढ़कर बंद हुए। पिछले एक महीने में दोनों बेंचमार्क की यह सबसे बड़ी एक दिवसीय रैली हैं। सेंसेक्स 1397.07 अंक या 1.81% चढ़कर 78,583.81 पर बंद हुआ। निफ्टी 378.20 अंक या 1.62% की शानदार मजबूती के साथ 23,739.25 पर क्लोज हुआ।