facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

₹1100 तक जा सकता है Paytm का शेयर, Jefferies ने Q4 रिजल्ट्स के बाद दी BUY रेटिंग

विजय शेखर शर्मा की कंपनी पेटीएम का मार्च तिमाही में घाटा घटकर ₹540 करोड़ रह गया है। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹550 करोड़ था।

Last Updated- May 07, 2025 | 2:44 PM IST
Paytm UPI

Paytm Share price: ऑनलाइन पेमेंट ऐप कंपनी पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One 97 Communications) के शेयर बुधवार (7 मई) को शुरुआती कारोबार में 9 फीसदी तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद आई है।

पेटीएम ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी का घाटा घटकर ₹540 करोड़ रह गया है। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹550 करोड़ था। ऑपरेशन से कमाई में गिरावट आई है। लेकिन खर्चों में कटौती और फाइनेंशियल सर्विस से आय में बढ़त से कंपनी को राहत मिली है। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी की कुल ऑपरेटिंग इनकम ₹1,911.5 करोड़ रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही के ₹2,267.1 करोड़ के मुकाबले करीब 15.7% कम है।

ये भी पढ़ें: 900% डिविडेंड का ऐलान; खाद बनाने वाली कंपनी ने रिकॉर्ड और पेमेंट डेट तय की

Paytm पर Jefferies: टारगेट प्राइस 1100| रेटिंग BUY| अपसाइड 35%|

मार्च तिमाही के नतीजों के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने पेटीएम पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को भी बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है। पहले यह 950 रुपये था। इस तरह, शेयर आगे चलकर 35% अपसाइड दिखा सकता है। पेटीएम के शेयर मंगलवार को 815 रुपये पर बंद हुए।

जेफरीज ने कहा कि प्रबंधन ने कैश की खपत में महत्वपूर्ण कमी की है। वित्त वर्ष 2026 में ईबीआईटीडीए (EBITDA) से पहले की आय के स्तर पर प्रॉफिट में आने का टारगेट रखा है।

ये भी पढ़ें: दो दिन में 6 फीसदी चढ़ने के बाद सोना पड़ा सुस्त, ब्याज दरों पर यूएस फेड के फैसले का मार्केट को इंतजार

कैसे रहे पेटीएम के Q4 नतीजे?

विजय शेखर शर्मा की कंपनी पेटीएम का मार्च तिमाही में घाटा घटकर ₹540 करोड़ रह गया है। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹550 करोड़ था। ऑपरेशन से कमाई में गिरावट आई है, लेकिन खर्चों में कटौती और फाइनेंशियल सर्विस से आय में बढ़त से कंपनी को राहत मिली है। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी की कुल ऑपरेटिंग इनकम ₹1,911.5 करोड़ रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही के ₹2,267.1 करोड़ के मुकाबले करीब 15.7% कम है।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की कुल आय ₹6,900 करोड़ रही, जो कि पिछले साल के ₹9,977.8 करोड़ से लगभग 31% कम है। लेकिन इसी दौरान कंपनी का कुल वार्षिक घाटा आधे से भी ज्यादा घटकर ₹645.2 करोड़ रह गया, जो FY24 में ₹1,390.4 करोड़ था।

Paytm शेयर हिस्ट्री

पेटीएम के शेयर अपने हाई से 23% से नीचे चल रहे है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 1,063 रुपये जबकि 52 वीक्स लो 310 रुपये है। एक महीने में शेयर 10.16% चढ़ा है। वहीं, तीन महीने में 7.61% और छह महीने में 9.51% की तेजी आई है। एक साल में स्टॉक ने 160% का तगड़ा रिटर्न दिया है।

 

 

 

 

First Published - May 7, 2025 | 2:44 PM IST

संबंधित पोस्ट