Paytm Share Price: Paytm के शेयर तीन ट्रेडिंग सेशन तक लगे लोअर सर्किट के बाद आज कुछ हद तक उठ खड़ा हुआ है। पेटीएम ब्रांड (Paytm) का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications) के शेयर में मंगलवार दर्ज की गई।
कारोबार की कमजोर शुरुआत के बावजूद BSE पर पेटीएम का शेयर 7.79 प्रतिशत चढ़कर 472.50 रुपये पर रहे। NSE पर ये 7.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 473.55 रुपये पर पहुंच गए।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का गत बुधवार को निर्देश दिया था। इसके बाद से कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।
आरबीआई ने आदेश में कहा था कि कि पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के ‘नोडल खातों’ को 29 फरवरी से पहले जल्द-से-जल्द जल्द समाप्त किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Yes Bank के शेयर खरीदने की मची लूट! RBI के इस फैसले से रॉकेट बने स्टॉक, 13% तक उछले
कंपनी पर अब मनी लॉड्रिंग के भी आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसकी वजह से Paytm ईडी की रडार में आ सकती है। हालांकि, कंपनी ने इन आरोपों को खारिज किया है।
पेटीएम के शेयरों में आज तेजी के पीछे की वजह को कंपनी के फाउंडर और सीईओ (Paytm Founder CEO) विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) से जोड़ कर देखा जा रहा है। दरअसल पेटीएम के सीईओ ने अपने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है जल्द ही मामला सुलझा लिया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि आरबीआई के इस कदम के बावजूद कंपनी में छटनी नहीं होगी और आपका पसंदीदा ऐप काम कर रहा है, 29 फरवरी के बाद भी हमेशा की तरह काम करता रहेगा। पेटीएम फाउंडर के बयानों से सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा है जिसे शेयर में उछाल के पीछे की वजह माना जा रहा है।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) का सहयोगी है। वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में 49 प्रतिशत (प्रत्यक्ष और इसकी अनुषंगी कंपनी के माध्यम से) हिस्सेदारी है।
यह भी पढ़ें: Paytm पर FEMA उल्लंघन का आरोप, ED कर रही जांच: रिपोर्ट्स
वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा की बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है।