facebookmetapixel
चार घंटे चली चर्चा के बाद संसदीय समिति को इंडिगो के जवाब से संतोष नहीं, उड़ान रद्द होने पर जांच जारीRBI के नए नियमों से ऐक्सिस फाइनैंस में पूंजी निवेश का रास्ता खुला: अमिताभ चौधरीतीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मार्च तक अपने IPO मसौदे जमा करेंगे, सरकार ने दिए दिशानिर्देशनैशनल हेराल्ड मामले में अदालत के संज्ञान न लेने के बाद खरगे बोले: PM अपने पद से दें इस्तीफाविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेतन्याहू से की मुलाकात, भारत-इजराइल साझेदारी को नई मजबूतीप्रधानमंत्री मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, भारत-अफ्रीका रिश्तों में नया अध्यायAI के दौर में भी दुनिया भर में मानवीय अनुवाद सेवाओं की मांग में जबरदस्त उछालSEBI ने बदला म्यूचुअल फंड खर्च का खेल, निवेशकों को राहत और AMC को संतुलनWTO में MFN को खत्म करने के अमेरिकी प्रस्ताव का विरोध करेगा भारत, बहुपक्षीय व्यवस्था पर टकरावमिलावटी पनीर-खोया पर FSSAI सख्त, होटल-रेस्तरां में उपयोग रोकने के दिए निर्देश

Patanjali Foods के OFS को मिले 1.4 गुना आवेदन, 4.5 करोड़ शेयरों से ज्यादा के लिए लगाई गई बोली

एक्सचेंज के आंकड़ों से पता चलता है कि ज्यादातर बोली 1,088 रुपये पर मिली, जो फ्लोर प्राइस 1,000 रुपये के मुकाबले ज्यादा है

Last Updated- July 13, 2023 | 11:25 PM IST
Patanjali Foods OFS

पतंजलि फूड्स के ओएफएस को पेश शेयरों के मुकाबले ज्यादा बोली मिली। संस्थागत निवेशकों ने कुल 4.563 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई जबकि कंपनी ने कुल 3.26 करोड़ शेयर बेचने की पेशकश की थी।

इश्यू का मूल आकार 2.534 करोड़ शेयरों का था और कंपनी ने कहा था कि ज्यादा आवेदन मिलने की स्थिति में वह 72.4 लाख शेयरों की अतिरिक्त बोली स्वीकार कर लेगी। हालांकि जरूरत से ज्यादा आवेदन के बावजूद कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अतिरिक्त बोली यानी ग्रीन शू ऑप्शन का इस्तेमाल नहीं करेगी।

पतंजलि फूड्स ने एक्सचेंज को भेजी सूचना में कहा, हम बताना चाहते हैं कि हमारा इरादा अतिरिक्त आवेदन को स्वीकार नहीं करने का है। इसके मुताबिक, पेशकश का कुल आकार मूल आकार ही रहेगा।

एक्सचेंज के आंकड़ों से पता चलता है कि ज्यादातर बोली 1,088 रुपये पर मिली, जो फ्लोर प्राइस 1,000 रुपये के मुकाबले ज्यादा है। कंपनी का शेयर द्वितीयक बाजार में 5 फीसदी टूटकर 1,167 रुपये पर बंद हुआ।

खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित 25 लाख शेयरों की नीलामी शुक्रवार को होगी। ओएफएस की कामयाबी से बाबा रामदेव की अगुआई वाली कंपनी को न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता के नियमों का अुपालन करने में मदद मिली। अभी कंपनी में प्रवर्तक हिस्सेदारी 80.82 फीसदी है, जो अब घटकर 73.82 फीसदी रह जाएगी।

First Published - July 13, 2023 | 11:25 PM IST

संबंधित पोस्ट