Stock Market
Defence Stocks to Buy: शेयर बाजार में सोमवार (18 नवंबर) को पॉजिटिव शुरुआत हुई। लेकिन थोड़ी देर में बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में आ गए। बाजार में लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ है। इस वॉलेटाइल मार्केट में नतीजों के बाद चुनिंदा शेयर लॉन्ग टर्म निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं। जुलाई-सितंबर 2024 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने डिफेंस सेक्टर के तीन PSU Stocks हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics), भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics) और गॉर्डन रिच शिपबिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders) पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। ब्रोकरेज का कहना है कि इन कंपनियों के नतीजे मिलेजुले रहे हैं। आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है। इन तीनों Defence PSU Stocks में निवेशकों को बीते एक साल में 95 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल चुका है।
Hindustan Aeronautics: ₹5,902 तक जाएगा स्टॉक
ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। हालांकि, टारगेट प्राइस 6,145 रुपये से घटाकर 5,902 रुपये प्रति शेयर किया है। 15 नवंबर 2024 को स्टॉक 4087 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 45 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
HAL की लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस देखें तो इस डिफेंस पीएसयू स्टॉक में निवेशकों को बीते एक साल में 95 फीसदी रिटर्न मिला है। 2024 में अबतक स्टॉक 48 फीसदी उछल चुका है। बाजार की हालिया बिकवाली में शेयर अच्छा खासा करेक्ट हुआ है। बीते 1 महीने में स्टॉक करीब 8 फीसदी कमजोर हुआ है। BSE पर स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 5,675 और लो 2,085 रहा। इस तरह देखें तो यह डिफेंस स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई से शेयर करीब 28 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है।
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि HAL के दूसरी तिमाही (Q2FY25) के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। सप्लाई साइड में चुनौतियों के बावजूद ऑपरेशनल परफॉर्मेंस बेहतर रही। कंपनी फिलहाल तेजस MKIA फाइटर एयरक्रॉफ्ट के लिए GE से GE 404 इंजन की सप्लाई की चुनौतियों से जूझ रही है। कंपनी का 2Q रेवेन्यू 5988 करोड़ रुपये (+6% YoY) रहा। ब्रोकरेज का अनुमान 6200 करोड़ रुपये का था। कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 1638 करोड़ रुपये (+7% YoY) दर्ज किया गया। यह ब्रोकरेज के 1740 करोड़ रुपये के अनुमान से थोड़ा नीचे रहा। नेट प्रॉफिट 1488 करोड़ रुपये (+20% YoY) हो गया। यह ब्रोकरेक के 1418 करोड़ रुपये के अनुमान से ज्यादा रहा।
एंटिक का कहना है कि HAL के लिए भारतीय सशस्त्र बलों को Tejas MKIA की डिलीवरी शुरू करने के लिए GE के इंजनों की सप्लाई अहम है। इस पर नजर है। 16 एयरक्रॉफ्ट की निर्धारित डिलीवरी के मुकाबले वित्त वर्ष 2025 में 4 तेजस एमकेआईए की डिलीवरी का अनुमान हैं। GE से इंजन डिलीवरी के सामान्य होने से वित्त वर्ष 2026 में इसमें तेजी आने की उम्मीद है।
HAL की बिजनेस आउटलुक दमदार है। कंपनी को भारतीय सशस्त्र बलों से फाइटर एयरक्रॉफ्ट और हेलीकॉप्टरों के लिए मजबूत ऑर्डर मिल रहे हैं। सप्लाई साइड की दिक्कतें दूर होने और समय पर ऑर्डर के एग्जीक्यूशन की संभावनाओं के आधार पर वित्त वर्ष 24-27E के दौरान कंपनी की अर्निंग्स ग्रोथ 18 फीसदी CAGR रह सकती है। बिजनेस आउटलुक मजबत और परफॉमेंस बेहतर बनी रहने की उम्मीद है।
Bharat Dynamics: ₹1,357 नया टारगेट
एंटिक ने भारत डायनेमिक्स (BDL) पर BUY की रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि, टारगेट प्राइस 1,579 रुपये से घटाकर 1,357 रुपये प्रति शेयर किया है। 15 नवंबर 2024 को शेयर 989 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 38 फीसदी तक का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
बीते एक साल में BDL 70 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है। इस साल अबतक स्टॉक का रिटर्न करीब 12 फीसदी रहा है। मार्केट के हाल के करेक्शन में शेयर 1 महीने के दौरान 15 फीसदी के आसपास गिर चुका है। BSE पर स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 1,795 और लो 542 है। इस तरह यह डिफेंस शेयर अपने 52 वीक हाई से करीब 45 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है।
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि सप्लाई चेन की दिक्कतों के चलते परफॉर्मेंस प्रभावित हुई है। दूसरी छमाही (2HFY25) में ऑर्डर एग्जीक्यूशन में तेजी आने की उम्मीद है। दूसरी तिमाही (2QFY25) के नतीजे अनुमान से कजोर रहे। कुछ इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेंट से जुड़ी सप्लाई बीती आठ तिमाहियों में BDL की परफॉर्मेंस को प्रभावित कर रही है। हालांकि इनमें धीरे-धीरे सुधार है। इसके अलावा, BDL क्रिटिकल कम्पोनेंट इकोसिस्टम को भारत में ही डेवलप करने की योजना बना रहा है ताकि विदेशी वेंडर्स पर निर्भरता से बचा जा सके।
एंटिक का मानना है कि सप्लाई साइड की दिक्कतें दूर होने के साथ ही BDL के पास 19000 करोड़ रुपये मौजूदा बड़े ऑर्डर बैकलॉग को पूरा करने में सक्षम हो जाएगा। BDL, DRDO का प्रोडक्शन पार्टनर है। इसलिए ऑर्डर इनफ्लो लगातार बना रहेगा और बैकलॉग में बढ़ोतरी होगी। कंपनी के एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी की उम्मीद है। क्योंकि सुरक्षा पर कैबिनेट समिति ने नौ देशों को आकाश मिसाइलों के एक्सपोर्ट को मंजूरी दे दी है। फिलहल, कंपनी की ऑर्डर बुक का 13 फीसदी एक्सपोर्ट होता है।
Garden Reach Shipbuilders: ₹1,783 तक जाएगा शेयर
एंटिक ब्रोकिंग ने गॉर्डन रीच शिपबिल्डर्स पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि, टारगेट प्राइस 2,092 रुपये से घटाकर 1,783 रुपये किया है। 15 नवंबर 2024 को शेयर का भाव 1403 पर सेटल हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 28 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है। बीते एक साल में यह शेयर 75 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है। इस साल अबतक शेयर का रिटर्न 58 फीसदी के आसपास है। BSE पर स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 2834 और लो 674 है। इस तरह, साल के हाई लेवल से यह शेयर करीब 50 फीसदी गिरावट पर है।
ब्रोकरेज का कहना है कि गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) की दूसरी तिमाही (2QFY25) की परफॉर्मेंस उम्मीद से बेतहर रही। कंपनी का स्टैंडअलोन रेवैन्यू 1150 करोड़ रुपये (28.4% YoY and 14.2% QoQ) रहा। जबकि ब्रोकरेज के अनुमान से 24.7% ऊपर है। स्टैंडअलोन एबिटडा 68.7 करोड़ रुपये (40.9% YoY and 22.2% QoQ) रहा। ब्रोकरेज के अनुमान से 14.3% ज्यादा रहा।
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के पास फिलहाल एक साथ 24 प्लेटफॉर्म बनाने की क्षमता (अलग-अलग स्टेज में आठ बड़े वेजल और 16 मीडियम/छोटे शिप) है। कंपनी की मौजूदा ऑर्डर बुक 24228 करोड़ रुपये की है, जिसमें अगले 3-4 वर्षों में एग्जीक्यूट होने वाली प्रमुख परियोजनाएं शामिल हैं। मौजूदा ऑर्डर बुक में 43 अलग-अलग प्लेटफॉर्म के 12 प्रोजेक्ट्स शामिल हैं, जिनमें 10 प्लेटफॉर्म के चार एक्सपोर्ट प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। कंपनी ने अगली पीढ़ी के कॉर्वेट के लिए बोलियां मंगाई हैं। नॉन-डिफेंस मोर्चे पर कंपनी शिपबिल्डिंग और ग्रीन एनर्जी प्लेटफार्मों जैसेकि हाइब्रिड फेरीज, ग्रीन टग्स पर फोकस कर रही है। इनसे ग्रोथ को अच्छा सपोर्ट मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।