facebookmetapixel
Income Tax: 16 सितंबर की डेडलाइन तक ITR फाइल नहीं किया तो अब कितना फाइन देना होगा?भारत और चीन के बीच पांच साल बाद अक्टूबर से फिर शुरू होंगी सीधी उड़ानें, व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावाAxis Bank ने UPI पर भारत का पहला गोल्ड-बैक्ड क्रेडिट किया लॉन्च: यह कैसे काम करता है?5G का भारत में क्रेज: स्मार्टफोन शिपमेंट में 87% हिस्सेदारी, दक्षिण कोरिया और जापान टॉप परआधार अपडेट कराना हुआ महंगा, चेक कर लें नई फीसमहाराष्ट्र सरकार ने दुकानों की समय सीमा हटाई, अब राज्य में 24 घंटे खुलेंगे स्टोर और होटलसुप्रीम कोर्ट ने ECC छूट खत्म की, दिल्ली में आवश्यक वस्तु ढुलाई के भाड़े में 5-20% का हो सकता है इजाफाH-1B वीजा पर सख्ती के बाद अब चीनी वर्कस यूरोप में तलाश रहें विकल्पकेंद्र सरकार ने DA 3% बढ़ाया: इससे सैलरी और पेंशन में कितनी बढ़ोतरी होगी?नई पहल: SEBI का नया टूल @Valid UPI निवेशकों के लिए क्यों है खास?

नेस्ले इंडिया कर सकती है बोनस शेयर का ऐलान, बोर्ड मीटिंग आज; स्टॉक मूवमेंट पर रखें नजर

बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में नेस्ले इंडिया को बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स से बाहर कर दिया गया। यह इंडेक्स समायोजन प्रक्रिया का हिस्सा था।

Last Updated- June 26, 2025 | 8:40 AM IST
Bonus share

Bonus Share: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज एमएनसी कंपनी नेस्ले इंडिया लिमिटेड (Nestle India) आज यानी गुरुवार (26) जून को होने वाली अपनी बोर्ड बैठक में बोनस शेयर जारी करने पर ऐलान कर सकती है। यह कंपनी के इतिहास में पहली बार होगा जब वह अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर जारी करेगी।

इससे पहले जनवरी 2024 में नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) किया था। इसमें 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर शेयर को स्प्लिट कर 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बदला गया था। इसका मतलब है कि यदि किसी निवेशक के पास स्टॉक स्प्लिट से पहले नेस्ले इंडिया के 20 शेयर थे, तो अब उनके पास 200 शेयर हैं। हालांकि, उन शेयरों का कुल मूल्य समान बना रहता है।

स्टॉक स्प्लिट के बाद से नेस्ले इंडिया ने अपने शेयरहोल्डर्स को पांच बार डिविडेंड (Dividend) जारी किया है। एफएमसीजी कंपनी ने कुल 42.5 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड का भुगतान किया है।

बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में नेस्ले इंडिया को बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स से बाहर कर दिया गया। यह इंडेक्स समायोजन प्रक्रिया का हिस्सा था। विश्लेषकों के अनुसार, इस कदम से कंपनी के शेयरों में 20 करोड़ डॉलर से अधिक की बिकवाली हुई।

नेस्ले इंडिया के शेयर बुधवार को 1.7% की तेजी के साथ 2,405 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक महीने में शेयरों में खास उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया। लेकिन साल 2025 में अब तक इसमें 11% की बढ़त दर्ज की गई है।

First Published - June 26, 2025 | 8:40 AM IST

संबंधित पोस्ट