Bonus Share: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज एमएनसी कंपनी नेस्ले इंडिया लिमिटेड (Nestle India) आज यानी गुरुवार (26) जून को होने वाली अपनी बोर्ड बैठक में बोनस शेयर जारी करने पर ऐलान कर सकती है। यह कंपनी के इतिहास में पहली बार होगा जब वह अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर जारी करेगी।
इससे पहले जनवरी 2024 में नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) किया था। इसमें 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर शेयर को स्प्लिट कर 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बदला गया था। इसका मतलब है कि यदि किसी निवेशक के पास स्टॉक स्प्लिट से पहले नेस्ले इंडिया के 20 शेयर थे, तो अब उनके पास 200 शेयर हैं। हालांकि, उन शेयरों का कुल मूल्य समान बना रहता है।
स्टॉक स्प्लिट के बाद से नेस्ले इंडिया ने अपने शेयरहोल्डर्स को पांच बार डिविडेंड (Dividend) जारी किया है। एफएमसीजी कंपनी ने कुल 42.5 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड का भुगतान किया है।
बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में नेस्ले इंडिया को बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स से बाहर कर दिया गया। यह इंडेक्स समायोजन प्रक्रिया का हिस्सा था। विश्लेषकों के अनुसार, इस कदम से कंपनी के शेयरों में 20 करोड़ डॉलर से अधिक की बिकवाली हुई।
नेस्ले इंडिया के शेयर बुधवार को 1.7% की तेजी के साथ 2,405 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक महीने में शेयरों में खास उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया। लेकिन साल 2025 में अब तक इसमें 11% की बढ़त दर्ज की गई है।