शेयर बाजार

Stocks To Buy: आज इन 3 शेयरों पर बुलिश हैं MOFSL के रुचित जैन, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में टेक्नीकल रिसर्च और वेल्थ प्रबंधन प्रमुख (इक्विटी) रुचित जैन ने गुरुवार के कारोबार में तीन स्टॉक्स को खरीदने की सलाह दी है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 06, 2025 | 8:50 AM IST

Stocks to buy today: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में टेक्नीकल रिसर्च और वेल्थ प्रबंधन प्रमुख (इक्विटी) रुचित जैन ने गुरुवार के कारोबार में तीन स्टॉक्स को खरीदने की सलाह दी है। इनमें जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी और जेएसडब्ल्यू एनर्जी शामिल हैं।

JSW STEEL | CMP: ₹1008 | स्टॉप लॉस ₹965 | टारगेट प्राइस ₹1085|

जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर प्राइस ‘हायर टॉप हायर बॉटम’ स्ट्रक्चर बना रहा है और पिछले कुछ महीनों में ऑउटपरफॉर्म प्रदर्शन रहा है। डॉलर इंडेक्स में हालिया सुधार से उनके विपरीत संबंध के कारण मेटल शेयरों को भी समर्थन मिलना चाहिए। वॉल्यूम अच्छे हैं जबकि आरएसआई ऑसिलेटर भी पॉजिटिव गति का संकेत देता है।

NTPC | CMP: ₹326 | स्टॉप लॉस ₹315 | टारगेट प्राइस ₹343|

एनटीपीसी के शेयर की कीमत में पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में अपने लॉन्ग टर्म सपोर्ट लेवल के आसपास कंसोलिडेशन देखा गया है। प्राइस वॉल्यूम एक्शन में तेजी आ गई है। जबकि वीकली और डेली चार्ट पर आरएसआई ऑसिलेटर पॉजिटिव रुख का संकेत दे रहा है। इसलिए हमें शॉर्ट टर्म में एनटीपीसी के शेयर में पुलबैक की उम्मीद है।

JSW Energy | ₹509 | स्टॉप लॉस ₹495 | टारगेट प्राइस ₹545

जेएसडब्ल्यू एनर्जी शेयर की कीमत ने डेली चार्ट पर ‘इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर’ पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है। यह स्थिति एक ट्रेंड रिवर्सल का पैटर्न है। ब्रेकआउट हाई वॉल्यूम के साथ हुआ है जबकि आरएसआई ऑसिलेटर भी सकारात्मक गति का संकेत दे रहा है।

(डिस्क्लेमर: रुचित जैन मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में इक्विटी तकनीकी रिसर्च और वेल्थ प्रबंधन के प्रमुख हैं। व्यक्त किये गये विचार उनके अपने हैं।)

First Published : March 6, 2025 | 8:43 AM IST