facebookmetapixel
22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरीसीपी राधाकृष्णन या बी. सुदर्शन रेड्डी? संसद में मंगलवार को होगा उपराष्ट्रपति चुनाव, क्रॉस वोटिंग की कोशिशें तेजअमेरिकी टैरिफ से किसानों को बचाने के लिए सरकार तलाश रही वैकल्पिक बाजार और नए आयात स्रोतIndia Qatar FTA: दोनों देशों के बीच FTA पर जल्द बनेगी सहमति, पीयूष गोयल अक्टूबर में करेंगे दौरा

मोतीलाल ओसवाल ने Large cap, Mid cap, Small cap से चुने ये 6 ‘जेम्स’ स्टॉक्स, 20% तक अपसाइड के लिए BUY करें

Motilal Oswal Top Picks: Motilal Oswal Top Picks: इन स्टॉक्स में M&M, Bharti Airtel, Punjab National Bank, Radico Khaitan, Niva Bupa और Marico शामिल है।

Last Updated- June 04, 2025 | 10:58 AM IST
stocks to buy

Motilal Oswal top stocks Picks: भारतीय शेयर बाजार में पिछले दिन से गिरावट देखने को मिल रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ की वजह से वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता ने निवेशकों को सतर्क रहने पर मजबूर किया है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने भी निवेशकों के सेंटीमेंट्स पर असर डाला है। बाजार की इस उतार-चढ़ाव में मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स में निवेश लंबी अव​धि में अच्छी कमाई करा सकते हैं।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अपने टॉप पिक्स में 6 लार्ज कैप, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों को शामिल किया है। इन स्टॉक्स में M&M, Bharti Airtel, Punjab National Bank, Radico Khaitan, Niva Bupa और Marico शामिल है। इन स्टॉक्स में निवेशकों को करीब 20 फीसदी तक का तगड़ा अपसाइड देखने को मिल सकता है।

मोतीलाल ओसवाल के स्टॉक पिक्स (Motilal Oswal Stock Picks)

-Large Cap Stocks

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M): टारगेट प्राइस: ₹3,482| अपसाइड 14%|

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने चौथी तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। खासकर FES सेगमेंट में जहां मार्जिन 19.4% रहा। कंपनी की आय सालाना आधार पर 24.5% बढ़ी और एबिटडा मार्जिन 180 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 14.9% हो गया, जो ऑटो और FES दोनों सेगमेंट में औसत बिक्री मूल्य में सुधार से संभव हुआ।

Bharti Airtel: टारगेट प्राइस ₹2,110| अपसाइड 15%|

भारती एयरटेल का Q4FY25 प्रदर्शन अनुमान के अनुरूप रहा। भारत के वायरलेस राजस्व और एबिटडा में तिमाही आधार पर क्रमशः 1% और 2% की वृद्धि हुई, हालांकि कम दिनों के चलते यह संतुलित रहा। कंपनी का कुल कर्ज ₹5,000 करोड़ बढ़ा, जो 1 बिलियन डॉलर के परपेचुअल बॉन्ड रिडेम्पशन की वजह से हुआ।

यह भी पढ़ें…Defence और Metal Stock समेत इन 3 शेयरों को BUY की सलाह, एक्सपर्ट ने दिये TGT-SL; बताई Nifty Strategy

-Mid Cap Stocks

Punjab National Bank (PNB): टारगेट प्राइस: ₹125| अपसाइड 15%|

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने Q4FY25 में ₹4,570 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह सालाना आधार पर 52% अधिक रहा और अनुमानों के अनुरूप था। इसमें बेहतर अन्य आय और कम टैक्स दर ने योगदान दिया। हालांकि, नेट इंटरेस्ट मार्जिन 2.81% हो जाने से नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NII) उम्मीद से कम रहा। लोन ग्रोथ सालाना 15.3% रही। जबकि डिपॉजिट्स में 14.4% की वृद्धि हुई। बेहतर एसेट क्वालिटी के चलते, हम ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखते हैं।

Radico Khaitan: टारगेट प्राइस ₹3,000| अपसाइड 12%|

रैडिको खेतान भारत की सबसे पुरानी और बड़ी IMFL कंपनियों में से एक है। इसके पोर्टफोलियो में 500 से 8,000 रुपये की रेंज में व्हिस्की, वोडका, जिन, रम और ब्रांडी शामिल है। FY15 में दो करोड़ केस से FY25 में 3.1 करोड़ केस तक वॉल्यूम ग्रोथ और प्रीमियम उत्पादों पर फोकस के चलते इसने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें…Wall Street: अमेरिकी शेयर बाजार चढ़े, डॉलर में सुधार, टैरिफ बातचीत और आर्थिक आंकड़ों पर टिकी नजर

-Small Cap Stocks

Niva Bupa: टारगेट प्राइस ₹100| अपसाइड 20%|

नीवा बुपा ने Q4 में ग्रॉस राइटन प्रीमियम/नेट अर्नड प्रीमियम में क्रमशः 18%/25% सालाना वृद्धि दर्ज की है। इसमें रिटेल हेल्थ, ग्रुप हेल्थ और पर्सनल एक्सीडेंट सेगमेंट में क्रमशः 3%/59%/18% वृद्धि हुई। दो बड़े कॉर्पोरेट अकाउंट्स से व्यवसाय मिलने से ग्रुप हेल्थ सेगमेंट में मजबूत वृद्धि हुई। कमिशन और खर्च अनुपात में क्रमशः 50bp और 190bp की वृद्धि के बावजूद कंबाइंड रेश्यो 92.8% रहा, जो उम्मीद से बेहतर है।

Marico: टारगेट प्राइस ₹800| अपसाइड 14%|

मैरिको ने Q4FY25 में सालाना आधार पर 20% की राजस्व वृद्धि दर्ज की है। इसमें घरेलू कारोबार 23% बढ़ा। यह मुख्य उत्पाद श्रेणियों और नए ग्रोथ ड्राइवर्स के चलते हुआ। अंतरराष्ट्रीय कारोबार में 11% की वृद्धि हुई। विज्ञापन खर्च में 35% की वृद्धि से एबिटा मार्जिन 260bp घटकर 16.8% हो गया, जबकि एबिटा में 4% की वृद्धि हुई।

 

 

(डिस्केलमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। यहां खरीदारी की सलाह नहीं है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - June 4, 2025 | 9:16 AM IST

संबंधित पोस्ट