Stocks to buy: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी। निफ्टी ने 24,780 के स्तर पर दिन की शुरुआत की, लेकिन शुरुआती कुछ समय में निवेशकों ने मुनाफा निकालना शुरू कर दिया, जिससे निफ्टी 24,500 के करीब गिर गया। इसके बाद बाजार ने थोड़ी रिकवरी दिखाई और 24,600 के आसपास पहुंच गया, लेकिन फिर से बिकवाली का दबाव बढ़ गया। अंत में निफ्टी करीब 180 अंकों की गिरावट के साथ 24,542 पर बंद हुआ, जो इसके 20 दिन के मूविंग एवरेज (20 DEMA) से नीचे था।
मोतीलाल ओसवाल के डेरिवेटिव्स और टेक्निकल के हेड चंदन तपारिया के मुताबिक, अगर निफ्टी 24,650 के स्तर से नीचे बना रहता है, तो आगे और मुनाफा बिकवाली की आशंका बनी रहेगी। इसके अगले समर्थन स्तर 24,400 और 24,200 के आस-पास हैं। वहीं, ऊपर की ओर रुकावटें (रेजिस्टेंस) 24,750 और 24,850 के स्तर पर देखने को मिल सकती हैं।
ऑप्शन मार्केट की बात करें तो सबसे ज्यादा कॉल ऑप्शन 25,000 और 25,500 के स्तर पर दिख रहे हैं। वहीं, पुट ऑप्शन अधिकतम 24,600 और 24,500 पर हैं। कॉल ऑप्शन 24,600 और 25,000 के स्तर पर लिखे जा रहे हैं जबकि पुट ऑप्शन 24,300 और 24,550 के स्तर पर लिखे जा रहे हैं। इन आंकड़ों से पता चलता है कि निफ्टी की ट्रेडिंग रेंज 24,200 से 25,100 के बीच रहने की संभावना है, जबकि निकटतम ट्रेडिंग रेंज 24,300 से 24,800 के बीच हो सकती है।
यह भी पढ़ें…Wall Street: अमेरिकी शेयर बाजार चढ़े, डॉलर में सुधार, टैरिफ बातचीत और आर्थिक आंकड़ों पर टिकी नजर
बैंक निफ्टी ने मंगलवार की शुरुआत 56,161 के नए हाई पर की, लेकिन दिन के दूसरे हिस्से में यह 55,450 के स्तर तक गिर गया। हालांकि, यह अपने 20 दिन के मूविंग एवरेज (20 DEMA) से ऊपर बना रहा, जो लंबी अवधि के लिए सकारात्मक संकेत है। इस स्तर पर अगर बैंक निफ्टी 55,500 से ऊपर बना रहता है तो यह 56,000 और फिर 56,161 के स्तर तक बढ़ सकता है। वहीं, नीचे के सपोर्ट 55,250 और 55,000 के आसपास देखे जा रहे हैं।
BHARATFORG (Bharat Forge Ltd): इस स्टॉक ने अपने डेली चार्ट पर एक बुलिश “पोल एंड फ्लैग” पैटर्न बनाया है, जो तेजी जारी रहने का संकेत देता है। यह स्टॉक अपने 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जिससे इसका ट्रेंड मजबूत लगता है। तकनीकी संकेतक ADX भी बढ़ रहा है, जो तेजी की ताकत दिखाता है। वर्तमान में इसकी कीमत लगभग ₹1,270 है। निवेशकों के लिए स्टॉप लॉस ₹1,230 और टारगेट ₹1,350 रखा गया है।
HINDZINC (Hindustan Zinc): इस स्टॉक ने एक “सिमेट्रिकल ट्रायंगल” पैटर्न को तोड़ते हुए अच्छे वॉल्यूम के साथ तेजी दिखाई है। MACD इंडिकेटर भी बढ़ रहा है, जो इसकी तेजी को सपोर्ट करता है। वर्तमान कीमत ₹468 है, स्टॉप लॉस ₹450 और टारगेट ₹500 तय किया गया है।
FEDERALBNK (Federal Bank Ltd): यह स्टॉक “कप एंड हैंडल” पैटर्न को तोड़ चुका है और इस दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम सामान्य से अधिक रहा है, जो पॉजिटिव है। RSI इंडिकेटर भी अच्छा प्रदर्शन दिखा रहा है। वर्तमान में इसका मूल्य लगभग ₹211 है। निवेशकों के लिए स्टॉप लॉस ₹205 और टारगेट ₹222 दिया गया है।
(डिस्क्लेमर: यह खबर मोतीलाल ओसवाल के डेरिवेटिव्स और टेक्निकल हेड चंदन तपारिया की सलाह पर आधारित है)