facebookmetapixel
पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 दमदार शेयर, शेयरखान की सलाह; 1 साल में 46% तक मिल सकता है रिटर्नDollar vs INR: डॉलर के मुकाबले रुपया 88.68 पर, क्या अब आएगी रिकवरी या जारी रहेगी गिरावट?सोना-चांदी की कीमतों में तेजी थमी, चेक करें आज का भावRBI का प्रस्ताव: शेयर गिरवी रखकर अब ले सकेंगे ₹1 करोड़ तक का लोन, IPO फाइनेंसिंग की लिमिट भी बढ़ीFabtech Technologies IPO: आज फाइनल होगा आईपीओ का अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटसआ गया दिवाली बोनस! एकमुश्त निवेश करें, SIP में लगाएं पैसा या बनाएं इमरजेंसी फंड?Gold vs Silver: सोने से आगे निकली चांदी, लेकिन एक्सपर्ट क्यों दे रहे सोने में दांव लगाने की सलाह?Stocks to Watch today: Hero MotoCorp से लेकर Maruti और Tata Power, आज इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: गिरावट में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 180 अंक टूटा; निफ्टी 24800 के नीचेबैटरी बनाने वाली कंपनी मुनाफा बनाने को तैयार, ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, कहा- ₹1,120 तक जाएगा भाव

Motilal Oswal पावर सेक्टर पर बुलिश, इन 2 स्टॉक्स में निवेश की दी सलाह; कहा-बिजली डिमांड में तेजी से मिलेगा फायदा

Power Stocks: मोतीलाल ओसवाल ने कहा यूटिलिटी इंडस्ट्री अब एक स्ट्रक्चरल मजबूती के चरण में प्रवेश कर रही है। ऑपरेशनल विस्तार के लिहाज़ से यह पावर सेक्टर अच्छी स्थिति में है।

Last Updated- June 04, 2025 | 2:01 PM IST
Power Stocks ACME solar

Power Stocks to Buy: भारत की पावर यूटिलिटी सेक्टर लॉन्ग टर्म के लिए अब मजबूत स्थिति में दिखा रहा है। इसे रिन्यूएबल एनर्जी की वृद्धि, विश्वसनीय कोयला सप्लाई और सरकारी नीतियों का समर्थन मिला है। हालांकि, वित्त वर्ष 2024-25 में बिजली की मांग में कुछ मंदी आई। इसके बावजूद वित्त वर्ष 2025-26 में 270 गीगावाट की पीक बिजली डिमांड का अनुमान है। पावर सेक्टर में पॉजिटिव आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) और जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) पर खरीदारी की सलाह दी है।

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि भारत की यूटिलिटी इंडस्ट्री अब एक स्ट्रक्चरल मजबूती के चरण में प्रवेश कर रही है। इसमें रिन्यूएबल परियोजनाओं की मज़बूत पाइपलाइन, थर्मल स्थिरता पर सरकारी ज़ोर और बढ़ती ऊर्जा मांग शामिल हैं। वित्त वर्ष 2025-26 और इसके आगे निवेश और ऑपरेशनल विस्तार के लिहाज़ से यह सेक्टर अच्छी स्थिति में है।

Suzlon Energy: टारगेट प्राइस ₹83| रेटिंग BUY|

मोतीलाल ओसवाल ने पावर सेक्टर में सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 83 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर में 22% की तेजी आ सकती है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर मंगलवार को 68 रुपये पर बंद हुए थे।

ब्रोकरेज ने कहा कि सुजलॉन को लेकर हमारी हाई-कन्विक्शन पिक बनी हुई है। कंपनी के एग्जीक्यूशन में सुधार, नेट कैश बैलेंस शीट और मजबूत कमाई की गति दिखाई दे रही है। पवन टरबाइन निर्माण में लोकल कंटेंट लागू होने से इसकी मार्केट हिस्सेदारी बढ़ेगी और मार्जिन की सुरक्षा होगी। हम वित्त वर्ष 2025-26 में 2.4 गिग्वात (GW) डिलीवरी का अनुमान लगा रहे हैं। यानी तिमाही रन रेट लगभग 600 MW का होगा।

ब्रोकरेज हाउस ने कहा, “कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए डिलीवरी, रेवेन्यू, एबिटडा और प्रॉफिट (PAT) में कम से कम 60% की सालाना वृद्धि का गाइडेंस दिया है। यह गाइडेंस हमारे और बाजार के अनुमान के अनुरूप है। यह मैनेजमेंट के सेक्टर को लेकर भरोसे को दर्शाता है।”

यह भी पढ़ें…IT Stocks: Q4 के नतीजों के बाद IT मार्केट का नया ट्रेंड, ब्रोकरेज ने चुने Top 8 Stocks; करा सकते हैं बड़ा फायदा

JSW Energy: टारगेट प्राइस: ₹592| रेटिंग BUY|

मोतीलाल ओसवाल ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) पर BUY रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 592 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 19% का अपसाइड दिखा सकता है। जेएसडब्लू एनर्जी के शेयर मंगलवार को 499 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने कहा कि जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) ने जनवरी-मार्च तिमाही में ₹3,180 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया। इसमें एडजस्टेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स सालाना आधार पर 34% बढ़ा। इसे अन्य आय और डिफर्ड टैक्स लाभ से सहारा मिला। इसका ऑपरेशनल कैपेसिटी 12.2 GW पहुंच गया है। कंपनी की 6.7 गीगावाट की मजबूत प्रोजेक्ट पाइपलाइन है। इससे ग्रोथ की स्पष्ट दृश्यता मिलती है।

ब्रोकरेज ने कहा कि केएसके महानदी (KSK Mahanadi) और O2 Power के अधिग्रहण से वित्त वर्ष 2025-26 में कंपनी की एबिटडा ग्रोथ को समर्थन मिलेगा। कुल उत्पादन सालाना आधार पर 24% बढ़ा। इसमें नई क्षमताओं और 84% थर्मल PLF ने मदद की।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - June 4, 2025 | 1:54 PM IST

संबंधित पोस्ट