facebookmetapixel
Defence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेटट्रंप की नीतियों से खतरे में अमेरिका में 15 लाख प्रवासियों का लीगल स्टेटस40% चढ़ सकता है हेलमेट बनाने वाली कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; ₹750 का दिया टारगेट

सेंसेक्स-निफ्टी के ज्यादातर शेयर 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर

विश्लेषकों को अल्पावधि से मध्यम अवधि में और बढ़ोतरी की है उम्मीद

Last Updated- June 30, 2023 | 11:27 PM IST
Nifty 50

शेयर बाजारों के नई ऊंचाई पर पहुंचने के साथ निफ्टी-50 के 43 शेयर और एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स के 27 शेयर अभी अपने-अपने 200 दिन के मूविंग एवरेज (DMA) से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

200 दिन मूविंग एवरेज को निवेशक व ट्रेडर सबसे ज्यादा प्रासंगिक संकेतकों के तौर पर देख रहे हैं, जिनका मानना है कि शेयर व सूचकांकों का ऐसे अहम स्तर से ऊपर ट्रेड करना उसकी ताकत प्रदर्शित करता है और अल्पावधि से मध्यम अवधि में और तेजी आ सकती है। हालांकि इस अहम स्तर से नीचे ट्रेड को गिरावट का संकेतक माना जा रहा है, जिसमें शेयर व सूचकांकों में संभावित तौर पर बिकवाली देखी जा सकती है।

निफ्टी-50 में विप्रो, UPL, कोटक बैंक, हिंडाल्को, इन्फोसिस, सिप्ला और अदाणी एंटरप्राइजेज ही ऐसे शेयर हैं, जो अभी भी अपने-अपने 200 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे हैं। एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स (S&P BSE Sensex) और निफ्टी-50 का 200 दिन का मूविंग एवरेज क्रमश: 60,570 व 17,947 है।

कोटक सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, तकनीकी तौर पर बाजार ने बुलिश कैंडल बनाया है, जो और तेजी का संकेत दे रहा है।

ट्रेडर निफ्टी के 18,900 के स्तर और सेंसेक्स के 63,700 के स्तर पर नजर रखेंगे, जो ट्रेंड तय करेगा। इस स्तर से ऊपर सूचकांक 19,100-19,150 और 64,300-64,400 की ओर जा सकते हैं। 18,900 और 63,700 के स्तर पर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

इस बीच, पिछले तीन महीने में S&P BSE Sensex और निफ्टी-50 ने क्रमश: 11 फीसदी व 12 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जो विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीदारी के दम पर बढ़ा है।

NSDL के आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि में FII ने 87,813 करोड़ रुपये का निवेश किया है। मिड व स्मॉलकैप में बढ़ोतरी और भी ज्यादा रही है और आंकड़ों के मुताबिक इनमें एनएसई पर 21 फीसदी व 23 फीसदी का इजाफा हुआ है।

विश्लेषक फंडामेंटल के स्तर पर भी बाजारों में अल्पावधि से मध्यम अवधि में बढ़ोतरी देख रहे हैं, जिसे मॉनसून की रफ्तार में इजाफा से सहारा मिलेगा।

Also read: चार्ट: BSE 200 इंडेक्स में 200 में से 182 कंपनियों के मुनाफे में साल दर साल 5% की बढ़ोतरी

बेहतर मॉनसून से महंगाई पर लगाम रहेगी और RBI दरों में कटौती को प्रोत्साहित हो सकता है। कुछ विश्लेषकों का मानना है कि बाजार का मूल्यांकन भी मध्यम से लंबी अवधि में आकर्षक बना रहेगा।

मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्ध‍ार्थ खेमका ने कहा, मजबूत संस्थागत निवेश, बेहतर आर्थिक हालात और आय में मजबूत बढ़ोतरी ने देसी बाजार को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। मौजूदा मूल्यांकन भी उचित है (एक आगे के पीई 19 गुने पर), जो पिछले सर्वोच्च स्तर पर 24 गुने की ऊंचाई पर पहुंचा था। मॉनसून में बेहतरी और RBI की तरफ से दर बढ़ोतरी पर विराम से आय की मजबूत रफ्तार बनी रह सकती है।

इक्विनॉमिक्स रिसर्च ऐंड एडवाइजरी के प्रबंध निदेशक (MD) जी. चोकालिंगम ने कहा, निवेश रणनीति के तौर पर निवेशकों को अपना पोर्टफोलियो लार्जकैप शेयरों की ओर ले जाना चाहिए और उम्दा रिटर्न के लिए मिड व स्मॉलकैप शेयरों की ओर आक्रामकता से नहीं बढ़ना चाहिए क्योंकि बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर ट्रेड कर रहा है।

Also read: सोशल मीडिया के बड़े बरखुरदार, चुनावी राजनीति के नए खेवनहार

चोकालिंगम ने कहा, मेरा सुझाव है कि निवेशक लार्जकैप सेंसेक्स व निफ्टी शेयरों के अलावा लार्ज मिडकैप शेयरों की ओर बढ़े। मैं बीएसई, नेस्को, बॉम्बे बरमा ट्रेडिंग कॉर्प, बामर लॉरी, कोल इंडिया, अल्बर्ट डेविड, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एचडीएफसी बैंक, केसीपी, निप्पॉन लाइफ, इंडोको रेमिडीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर खरीदने की सलाह देता हूं।

सतर्कता जरूरी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के तकनीकी शोध विश्लेषक नंदीश शाह ने कहा, नतीजे के आगामी सीजन को देखते हुए विश्लेषकों को शेयर विशेष और में और तेजी दिख रही है, न कि व्यापक स्तर पर।

Also read: गड़बड़ वित्तीय इंफ्लूएंसरों की खैर नहीं, भ्रामक कंटेंट तैयार करने वाले लोगों पर सेबी करेगा कार्रवाई

ऐतिहासिक तौर पर निफ्टी जून 2017 के बाद से लगातार चार सीरीज में कभी नहीं चढ़ा, ऐसे में लगातार तीन सीरीज में फायदे के बाद जुलाई सीरीज में मुनाफावसूली की काफी ज्यादा संभावना है।

First Published - June 30, 2023 | 7:39 PM IST

संबंधित पोस्ट