facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

Hero MotoCorp: शेयर की चमक के लिए बाजार भागीदारी जरूरी

हीरो मोटोकॉर्प और दोपहिया क्षेत्र के लिए ऐसे कई कारक हैं जिनसे उसे वित्त वर्ष 2026 में मध्यम से ऊंचे एक अंक में वृद्धि दर्ज करने में मदद मिल सकती है।

Last Updated- June 25, 2025 | 10:56 PM IST
Hero MotoCorp to introduce new series of scooters; Will increase the production capacity of Xtreme 125R Hero MotoCorp स्कूटर की नई सीरीज पेश करेगी; Xtreme 125R की उत्पादन क्षमता बढ़ाएगी

वाहन क्षेत्र में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) पिछले तीन महीनों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला शेयर रहा है। इस अवधि में उसमें 17 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। ग्रामीण क्षेत्र में कई अनुकूल बदलावों की वजह से उसकी बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। मांग से संबंधित कारकों के अलावा, नई पेशकशों से कम्यूटर और प्रीमियम मोटरसाइकल, दोनों श्रेणियों में बढ़ोतरी को रफ्तार में मदद मिलेगी।

लेकिन प्रतिस्पर्धी दबावों की वजह से कंपनी मध्यम से प्रीमियम सेगमेंट में प्रतिस्पर्धियों के हाथों अपनी बाजार भागीदारी गंवा रही है। इसके अलावा कंपनी की बिक्री पर अल्पावधि में जिससे दबाव आ सकता है, वह है 125 सीसी से कम क्षमता वाली मोटरसाइकलों के लिए लागू होने वाला एंटी-लॉक ब्रेकिंग या एबीएस सिस्टम से संबंधित नया नियम। सकारात्मक और नकारात्मक कारकों को ध्यान में रखते हुए विश्लेषकों ने इस कंपनी के परिदृश्य पर मिलीजुली प्रतिक्रिया अपनाई है।

हीरो मोटोकॉर्प और दोपहिया क्षेत्र के लिए ऐसे कई कारक हैं जिनसे उसे वित्त वर्ष 2026 में मध्यम से ऊंचे एक अंक में वृद्धि दर्ज करने में मदद मिल सकती है। जियोजित सिक्योरिटीज का मानना है कि कंपनी वृद्धि के लिए तैयार है। उसे घटती मुद्रास्फीति, कम ब्याज दरों और कर कटौती के साथ-साथ अनुकूल मॉनसून सीजन से मदद मिलेगी। शादियों के सीजन से भी मांग बढ़ने की उम्मीद है। ब्रोकरेज का कहना है कि इस मांग का फायदा उठाने के लिए, कंपनी बाजार के हिसाब के मॉडल पेश करने, अपने वितरण नेटवर्क को दुरुस्त बनाने और प्रमुख बाजारों में अपनी ब्रांड उपस्थिति बढ़ाने की योजना बना रही है।  जियोजित ने इस शेयर के लिए 4,865 रुपये के कीमत लक्ष्य के साथ ‘खरीदें’ रेटिंग दी है।

ऐक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि मार्च तिमाही में कंपनी ने कम्यूटर और प्रीमियम, दोनों मोटरसाइकलों पर अपना फोकस बढ़ाते हुए विभिन्न सेगमेंट में कई वाहन पेश किए। कंपनी ने स्प्लेंडर+ एक्सटीईसी 2.0 को पेश किया और 2024 हीरो ग्लैमर के साथ अपनी कम्यूटर लाइनअप को अपडेट किया। प्रीमियम सेगमेंट में उसने भारत मोबिलिटी 2025 में एक्सट्रीम 250आर और एक्सपल्स 210, साथ ही मैवरिक 440 थंडरव्हील्स और एक्सपल्स 200 4वी डकार एडिशन पेश किया। कंपनी ने नए डेस्टिनी 125 और जूम 125 और 160 मॉडल भी पेश किए। ऐक्सिस सिक्योरिटीज के श्रीधर कल्लानी का कहना है कि ये पेशकश हीरो के वाहन पोर्टफोलियो को मजबूत करने और ग्राहकों की जरूरतें पूरी करने का प्रयास हैं।

हालांकि नया एबीएस नियम कंपनी के लिए नकारात्मक है। नोमूरा रिसर्च का कहना है कि इससे वाहनों की कीमतें 3,000 रुपये तक बढ़ने और कीमतों पर 3 से 5 प्रतिशत तक असर होने की आशंका है। ब्रोकरेज के कपिल सिंह और सिद्धार्थ बेरा का कहना है कि घरेलू दोपहिया उद्योग की बिक्री 4 प्रतिशत तक प्रभावित हो सकती है। कोटक सिक्योरिटीज का कहना कि स्कूटर और प्रीमियम मोटरसाइकल सेगमेंट में कंपनी की उपस्थिति कमजोर है, जो चिंता का कारण बनी हुई है।

First Published - June 25, 2025 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट