Liquor Stocks: भारत की सबसे बड़ी सूचीबद्ध शराब निर्माता कंपनियों के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं। महंगे ब्रांड खरीदने के प्रति बढ़ती दिलचस्पी, बीयर सेगमेंट के लिए कच्चे माल की कीमतों में नरमी और मजबूत विकास परिदृश्य से उम्मीद बढ़ी है। यूनाइटेड स्पिरिट्स इस वित्त वर्ष में अब तक सबसे ज्यादा चढ़ा है। इस शेयर में 46 प्रतिशत की तेजी आई है। यूनाइटेड ब्रुअरीज और रेडिको खेतान ने भी निवेशकों को 33 प्रतिशत और 40 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इन शेयरों ने अपने प्रतिस्पर्धी सूचकांक निफ्टी एफएमसीजी और बेंचमार्क के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। दोनों ने 25 प्रतिशत प्रतिफल दिया है।
ब्रोकर देश की सबसे बड़ी बीयर उत्पादक यूनाइटेड ब्रुअरीज पर आशान्वित हैं। कोविड की वजह से पैदा हुई चुनौतियों के कारण इस शेयर ने पिछले कुछ वर्षों में कमजोर प्रदर्शन किया था। वित्त वर्ष 2023 से पहले कोविड संबंधित चुनौतियों और जौ की लागत बढ़ने से कंपनी का मार्जिन प्रभावित हुआ। अन्य बदलावों से भी कंपनी का परिचालन प्रभावित हुआ और उसे कुछ बाजार भागीदारी गंवानी पड़ी। लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि शेयर में कई सकारात्मक संभावनाएं हैं।
निर्मल बांग रिसर्च के कृष्णन संबामूर्ति और सनी भद्र का मानना है कि जौ की लागत घटने के साथ साथ जरूरी नेतृत्व बदलावों से प्रदर्शन में सुधार को बढ़ावा मिलने की संभावना है। ब्रोकरेज फर्म का यह भी मानना है कि बाजार से संबंधित बदलावों का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही से प्रभाव घटेगा।
निर्मल बांग रिसर्च के अनुसार बीयर बाजार का परिचालन मुनाफा वित्त वर्ष 2025 में वित्त वर्ष 2023 के मुकाबले 2.5 गुना बढ़ेगा। ब्रोकरेज ने 2,020 रुपये के कीमत लक्ष्य के साथ इसे खरीदने का सुझाव दिया है।
यह भी पढ़ें: Adani ग्रुप की 10 में से इन 7 कंपनियों ने की छप्पर फाड़ कमाई, आपने किस शेयर में लगाया था पैसा?
नुवामा रिसर्च ने एक अंक की बिक्री वृद्धि (यूनाइटेड स्पिरिट्स के मुकाबले दोगुनी) के साथ कैलेंडर वर्ष 2024 के मजबूत साल रहने का अनुमान जताया है और जौ की लागत में नरमी के कारण मार्जिन सुधरने की संभावना है। ब्रोकरेज ने भारत में यूनाइटेड ब्रुअरीज की नवीनता और उसकी वैश्विक पेशकशों (अल्ट्रा विटबियर और हाइनकेन सिल्वर ड्रॉट बीयर) का भी जिक्र किया है। नुवामा रिसर्च इस शेयर पर उत्साहित है और उसने 1,935 रुपये का कीमत लक्ष्य तय किया है।
स्पिरिट और संपूर्ण एल्कोहल बाजार में घरेलू बाजार दिग्गज के तौर पर यूनाइटेड स्पिरिट्स को अपने लोकप्रिय श्रेणी के ब्रांडों को बेचने के बाद महंगे उत्पाद बेचने की प्रवृत्ति जारी रखने की उम्मीद है। उसकी करीब 80 प्रतिशत बिक्री में अब ‘प्रीमियमाइजेशन’ यानी महंगे उत्पादों का योगदान है। इसका अंदाजा नई पेशकशों (गोदावण), जॉनी वॉकर ब्लोंड और रॉयल चैलेंज सिग्नेचर एंटीक्विटी से लगाया जा सकता है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च के हर्शल मेहता का मानना है कि अच्छे उत्पाद मिश्रण की वजह से आय में सुधार बरकरार रहेगा। इस शेयर के लिए अन्य सकारात्मक कारक कई राज्यों में कीमतों में सुधार रहा है। राज्य आबकारी नीतियों में शुल्क दरें बढ़ाने के बजाय भारत-निर्मित विदेशी शराब सेगमेंट की बिक्री वृद्धि पर जोर दिया गया है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इस शेयर के लिए 1,250 रुपये का कीमत लक्ष्य तय किया है।
यह भी पढ़ें: विदेशी निवेशकों का शेयर बाजार में निवेश का सिलसिला जारी; जनवरी के पहले सप्ताह में डाले 4,800 करोड़ रुपये
दिसंबर तिमाही में कंपनी राजस्व में 8 प्रतिशत वृद्धि दर्ज कर सकती है। कोटक सिक्योरिटीज ने महंगे उत्पाद की बिक्री में तेजी बरकरार रहने का अनुमान जताया है और इसे अपर प्रेस्टीज (आरसी अमेरिकन प्राइड की सफलता) में भागीदारी बढ़ने तथा भारत में स्कॉच बोतलों की मजबूत बिक्री से मदद मिल रही है। कंपनी राजस्व में दो अंक की वृद्धि की उम्मीद कर रही है और उसका परिचालन मुनाफा मार्जिन मध्यावधि में 15 से 20 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है। कोटक सिक्योरिटीज ने 1,075 रुपये के उचित मूल्य के साथ इस शेयर के लिए ‘जोड़ें’ रेटिंग दी है।