अदाणी समूह की कंपनियों में भारत के सबसे बड़े बीमाकर्ता भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का निवेश बुधवार को बढ़कर 44,664 करोड़ रुपये हो गया। यह हाल के 28,988 करोड़ रुपये के निचले स्तर से 54 फीसदी अधिक है।
स्टॉक एक्सचेंजों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, अदाणी समूह की प्रमुख कंपनियों अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट्स और एसईजेड में तेज बदलाव देखा गया। अदाणी एंटरप्राइजेज में 4.3 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली एलआईसी का मूल्य बढ़कर 12,000 करोड़ रुपए हो गया। AEL के शेयरों ने सबसे निचला स्तर 27 फरवरी को छुआ था और शेयरों ने तेज वापसी की क्योंकि जीक्यूजी पार्टनर्स ने 2 मार्च को समूह की कंपनियों के शेयरों में 2 अरब डॉलर का निवेश किया था।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी और प्रमुख संस्थागत निवेशक भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में निवेश का मूल्य अप्रैल से करीब 5,500 करोड़ रुपये बढ़ गया है। एलआईसी ने अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड में सबसे अधिक 9.12 प्रतिशत हिस्सेदारी ली है।
बीएसई में बुधवार को इसका भाव 717.95 रुपये प्रति शेयर पर रहा। इससे कंपनी में एलआईसी का हिस्सेदारी मूल्य 14,145 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड में एलआईसी की 4.25 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बुधवार को 2,476.90 रुपये प्रति इक्विटी के आधार पर निवेश मूल्य बढ़कर 12,017 करोड़ रुपये हो गया। बीमा कंपनी ने अदाणी टोटाल गैस और अंबुजा सीमेंट में 10,500 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर लगाए हैं। इसके अलावा अदाणी ट्रांसमिशन लि., अदाणी ग्रीन एनर्जी और एसीसी में भी एलआईसी की हिस्सेदारी है।
अमेरिकी वित्तीय शोध और निवेश कंपनी हिंडनबर्ग ने इस साल जनवरी में रिपोर्ट जारी कर अदाणी समूह पर धोखाधड़ी और शेयर के भाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। उसके बाद समूह की कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में 145 अरब डॉलर तक की भारी गिरावट आ गयी थी। हालांकि अदाणी समूह ने आरोपों को बेबुनियाद बताया और उसे सिरे से खारिज कर दिया। रिपोर्ट के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का असर एलआईसी के निवेश पर भी पड़ा।
Also read: तीन दिन बाद नरम पड़े अदाणी के शेयर, अदाणी एंटरप्राइजेज 6 फीसदी कमजोर
एलआईसी ने 30 जनवरी को कहा था कि उसने अदाणी समूह की कंपनियों में 30,127 करोड़ रुपये निवेश कर रखा है और 27 जनवरी, 2023 को उसका बाजार मूल्य 56,142 करोड़ रुपये था। हालांकि शेयरों में गिरावट के साथ एलआईसी का निवेश मूल्य फरवरी, 2023 में 27,000 करोड़ रुपये तक आ गया था। हालांकि गौतम अदाणी की अगुवाई वाले समूह के इस संकट से पार पाने की रणनीति के बाद इसके शेयरों में फिर से तेजी देखी जा रही है। समूह की रणनीतियों में कुछ कर्ज को लौटाना, बॉन्ड की पुनर्खरीद, ताजा निवेश और समूह की दो कंपनियों की 21,000 करोड़ रुपये का कोष जुटाने की योजना शामिल हैं।
Also read: गिफ्ट निफ्टी की पेशकश के बीच F&O का समय बढ़ाने पर जोर
उच्चतम न्यायालय की विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट आने के बाद भी अदाणी कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है। समिति ने कहा है कि अदाणी समूह के शेयरों के भाव में हेराफेरी का उसे कोई सबूत नहीं मिला है। इसके साथ ही अदाणी समूह की कंपनियों में विदेशी कंपनियों के निवेश में हुए कथित उल्लंघन की अलग से हुई सेबी की जांच में ‘कुछ नहीं मिला’ है।