सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने BSE पर आज (26 जुलाई) ₹1178.60 का नया लाइफ टाइम हाई छू लिया। इससे पहले, 9 फरवरी 2024 को, स्टॉक ने ₹1175 प्रति शेयर का लाइफ टाइम हाई छुआ था।
इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, साल की शुरुआत से अब तक, स्टॉक ने 38.61% का रिटर्न दिया है। यह आंकड़ा बेंचमार्क इंडेक्स Sensex और Nifty से काफी अधिक है, जिन्होंने क्रमशः 11.24% और 12.86% का रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें: HDFC Bank ने FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, यहां देखें ICICI और Kotak समेत 19 बैंकों की लेटेस्ट एफडी रेट्स
मार्केट कैप में बढ़ोतरी
आज के ट्रेड में नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंचते हुए, LIC का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹7.34 लाख करोड़ तक पहुंच गया। इसके साथ ही एलआईसी भारत की आठवीं सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बन गई और सरकार द्वारा सूचीबद्ध PSU कंपनियों में State Bank of India के बाद दूसरे स्थान पर आ गई।
स्टॉक के मौजूदा मार्केट प्राइस ₹1,171.40 प्रति शेयर को देखते हुए, यह अपने IPO प्राइस से 21.71% ऊपर ट्रेड कर रहा है।
दूसरी ओर, साल की शुरुआत से अब तक, प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां जैसे HDFC Life Insurance Company Ltd 6.31% बढ़ी, ICICI Prudential Life Insurance Company Ltd 32.93% बढ़ी और SBI Life Insurance Company Ltd 18.66% बढ़ी है।
यह भी पढ़ें: Canara Bank Q1 Results: बैंक का पहली तिमाही का नेट प्रॉफिट 10% बढ़कर 3,905 करोड़ रुपये पहुंचा
LIC ने IDFC First Bank में बढ़ाई हिस्सेदारी
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने प्राइवेट सेक्टर के एआईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) में अपनी हिस्सेदारी 0.20 प्रतिशत बढाकर 2.68 फीसदी कर ली।
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने 4 जुलाई को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड में 0.20 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ाई। बीमा कंपनी ने निजी प्लेसमेंट ऑफर (PPO) के जरिए 80.63 रुपए प्रति शेयर के भाव से निवेश कर बैंक में अपनी हिस्सेदारी में इजाफा किया है।