facebookmetapixel
अगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारत के बैंकों में विदेशी निवेश भारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ासरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम संभवअक्टूबर की समीक्षा बैठक में ब्याज दरों को स्थिर रखने का किया गया फैसलाअब तक के उच्चतम स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर, और बढ़ सकता है पृथ्वी का तापमानअदाणी का एआई आधारित विस्तार के लिए ‘दो-स्तरीय संगठन’ पर जोर

Sharekhan में 15 करोड़ डॉलर निवेश करेगी कोरिया की मिरे कैपिटल मार्केट्स

इस साल अप्रैल में मिरे ऐसेट को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी मिल गई और अब वह अधिग्रहण के लिए अन्य नियामकीय मंजूरियों की प्रतीक्षा कर रही है।

Last Updated- June 07, 2024 | 10:19 PM IST
South Korea's Mirae Asset Securities buys Sharekhan for Rs 3,000 crore

दक्षिण कोरिया की वित्तीय सेवा दिग्गज मिरे ऐसेट कैपिटल मार्केट्स की योजना शेयरखान की रिटेल ब्रोकिंग इकाई में 15 करोड़ डॉलर (1,251 करोड़ रुपये) के निवेश की है, जो वेल्थ मैनेजमेंट व पोर्टफोलियो मैनेजमेंट बिजनेस में विस्तार के लिए है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पिछले साल दिसंबर में मिरे ऐसेट ने शेयरखान (Sharekhan) की 100 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण यूरोपीय वित्तीय सेवा दिग्गज बीएनपी पारिबा से 3,000 करोड़ रुपये में किया था।

इस साल अप्रैल में मिरे ऐसेट को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से मंजूरी मिल गई और अब वह अधिग्रहण के लिए अन्य नियामकीय मंजूरियों की प्रतीक्षा कर रही है।

एक अधिकारी ने कहा, शेयरखान लाभ कमाने वाली कंपनी है। अभी भारत में मिरे ऐसेट कैपिटल की करीब 3,700 करोड़ रुपये की पूंजी है, वहीं शेयरखान की पूंजी 2,000 करोड़ रुपये की है। हम दक्षिण कोरिया से अपनी खुद की पूंजी बढ़ा रहे हैं। करीब 15 करोड़ रुपये का निवेश जल्द किया जाएगा।

नए निवेश की समयसीमा का पता नहीं चल पाया है लेकिन सूत्रों ने कहा कि वैश्विक पैरेंट से शुरुआती मंजूरी मिल गई है और इसे जल्द आगे बढ़ाया जाएगा। हाल में अधिग्रहीत ब्रोकिंग कारोबार के विस्तार में पूंजी अहम भूमिका निभाएगी।

First Published - June 7, 2024 | 9:51 PM IST

संबंधित पोस्ट