John Cockerill India Stock: जॉन कॉकरिल इंडिया लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर बीएसई पर 4 फीसदी तक चढ़ गए। इसके साथ ही शेयर ने लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज की। इससे पहले शुक्रवार को इसमें 6.5 प्रतिशत की मजबूत तेजी आई थी।
बता दें कु इस तेजी की बड़ी वजह यह है कि दिग्गज निवेशक रमेश दमानी ने पिछले हफ्ते ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, रमेश दमानी ने 4,700 रुपये से थोड़ा ज्यादा के भाव पर 27,500 शेयर खरीदे। इसकी कुल वैल्यू करीब 13 करोड़ रुपये बैठती है। यह हिस्सेदारी कंपनी के प्रमोटर जॉन कॉकरिल एसए (John Cockerill SA) ने बेची है।
जॉन कॉकरिल इंडिया एक इंडस्ट्रियल कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी है। यह कोल्ड रोलिंग मिल कॉम्प्लेक्स, प्रोसेसिंग लाइन्स और एनर्जी ट्रांजिशन टेक्नोलॉजी के डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और कमीशनिंग का काम करती है।
सितंबर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, इस हालिया बिक्री से पहले कंपनी के प्रमोटर्स के पास 75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। रमेश दमानी की कंपनी में इससे पहले कोई हिस्सेदारी नहीं थी, या फिर उनकी हिस्सेदारी 1% से कम हो सकती है, क्योंकि पब्लिक शेयरहोल्डर्स की सूची में उनका नाम शामिल नहीं है।
वहीं, छोटे रिटेल निवेशकों (जिनकी अधिकृत शेयर पूंजी ₹2 लाख तक है) के पास कंपनी की 15.9% हिस्सेदारी है। जबकि म्यूचुअल फंड और एफपीआई की हिस्सेदारी बेहद कम है।
एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (29 दिसंबर) को सपाट रुख के साथ हरे निशान में खुले। हालांकि, बाद में निफ्टी-50 और सेंसेक्स लाल निशान में फिसले गए। नए साल 2026 से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं और नए अवसरों का इंतजार कर रहे हैं।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) लगभग सपाट रहते हुए 85,004 अंक पर खुला। खुलने के बाद इंडेक्स में थोड़ी बढ़त देखी गई। हालांकि, बाद में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह 10:07 बजे यह 62.23 अंक या 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 84,979.22 पर ट्रेड कर रहा था।
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 26,063 अंक पर लगभग सपाट खुला। सुबह 10:07 बजे यह 10.35 अंक या 0.04 फीसदी की गिरावट लेकर 26,031.95 पर कारोबार कर रहा था।