facebookmetapixel
Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनी

Jio Financial Services Dividend: निवेशकों को मिलेगा तोहफा, रिकॉर्ड डेट तय; 28 अगस्त को होगी AGM

कंपनी ने ऐलान किया है कि अगर डिविडेंड को दूसरी AGM में मंजूरी मिलती है, तो इसे AGM के एक हफ्ते के भीतर शेयरधारकों को दे दिया जाएगा।

Last Updated- August 10, 2025 | 8:59 AM IST
Jio Financial Services
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Dividend Stocks: पेमेंट सोल्यूशन्स और इंश्योरेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर दी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 0.50 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है। इसके लिए कंपनी ने 11 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। यानी इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि अगर डिविडेंड को दूसरी वार्षिक आम बैठक (AGM) में मंजूरी मिलती है, तो इसे AGM के एक हफ्ते के भीतर शेयरधारकों को दे दिया जाएगा। यह AGM 28 अगस्त 2025, गुरुवार को होगी।

बीते दिनों कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि 21 अगस्त 2025 को कट-ऑफ डेट रखी गई है। इस तारीख के आधार पर यह तय होगा कि कौन से शेयरधारक AGM में प्रस्तावों पर वोट डाल सकेंगे। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने यह सुनिश्चित करने के लिए पहले से ही सारी तैयारियां कर ली हैं ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारू रूप से चले।

Also Read: Dividend Stocks: इस Navratna PSU ने शेयरधारकों को 21% का डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट तय

शेयर प्राइस और कंपनी का मार्केट वैल्यू

अगर बात कंपनी के शेयरों की करें तो शुक्रवार, 8 अगस्त को BSE पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 321.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। यह पिछले बंद भाव 325.30 रुपये से कम था। BSE के मुताबिक, कंपनी का शेयर PE (प्राइस टू अर्निंग्स रेशियो) पिछले चार तिमाहियों से 50 से ऊपर रहा है, जो निवेशकों के लिए एक अहम संकेत है। इसके अलावा, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज BSE 100 इंडेक्स का हिस्सा है और इसकी मार्केट वैल्यूएशन 2.04 लाख करोड़ रुपये है। यह कंपनी की मजबूत स्थिति को दर्शाता है।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने पिछले कुछ समय में निवेशकों का भरोसा जीता है और यह डिविडेंड ऐलान उस दिशा में एक और कदम है। कंपनी की दूसरी AGM में शेयरधारकों को कंपनी के भविष्य के प्लान और प्रदर्शन पर चर्चा का मौका मिलेगा। एक्सपर्ट ने निवेशकों को सलाह दी है कि वे रिकॉर्ड डेट और कट-ऑफ डेट का ध्यान रखें ताकि वे डिविडेंड और वोटिंग के अधिकारों का लाभ उठा सकें।

First Published - August 10, 2025 | 8:59 AM IST

संबंधित पोस्ट