राकेश झुनझुनवाला का इक्विटी पोर्टफोलियो वित्त वर्ष 2024 में अब तक बाजार के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा है। राकेश झुनझुनवाला या उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के साथ संयुक्त रूप से इस पोर्टफोलियो में इस साल 1 अप्रैल से अब तक 11 प्रतिशत तक की तेजी आ चुकी है। तुलनात्मक तौर पर समान अवधि के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी-50 में करीब 6 प्रतिशत और 6.7 प्रतिशत की तेजी आई है।
उनके पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों के विश्लेषण से पता चलता है कि एकीकृत स्तर पर, इस पोर्टफोलियो का मूल्य 31 मार्च, 2023 तक 32,445 करोड़ रुपये था जो अब बढ़कर 35,979 करोड़ रुपये हो गया है।
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में तेजी को एप्टेक के शेयर भाव चढ़ने से मदद मिली। आंकड़ों से पता चलता है कि यह शेयर वित्त वर्ष 2024 में अब तक करीब 65 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी ने मजबूत आय के साथ कर-पश्चात समेकित लाभ में सालाना आधार पर 30.5 प्रतिशत की तेजी दर्ज की और यह वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 33.35 करोड़ रुपये पर रहा। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 6 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा की है।
झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में तेजी खासकर उन अलग अलग शेयरों को शामिल किए जाने की वजह से आई, जिन्होंने अपने संबद्ध प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया। उदाहरण के लिए टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, मेट्रो ब्रांड्स, इंडियन होटल्स कंपनी और क्रिसिल ऐसे कुछ अन्य शेयर हैं जिनमें वित्त वर्ष 2024 के दौरान 15-28 प्रतिशत के बीच तेजी आई और इससे उनके पोर्टफोलियो का मूल्य तेजी से बढ़ गया। टाइटन कंपनी में समान अवधि में 9 प्रतिशत तेजी आई है।
Also read: मुकेश अंबानी समर्थित EV मेकर की 700 करोड़ जुटाने की योजना
इक्विनोमिक्क्स रिसर्च ऐंड एडवायजरी के संस्थापक एवं शोध प्रमुख जी चोकालिंगम का कहना है कि भविष्य में शेयर बाजारों पर शेयर प्रदर्शन में अंतर बना रह सकता है, क्योंकि बाजार ऐसी कंपनियों को पसंद कर रहा है जो आय के मोर्चे पर मजबूत हैं। इसके अलावा एग्रो टेक फूड्स राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा गिरने वाला शेयर रहा है। इस शेयर में वित्त वर्ष 2024 में अब तक 12 प्रतिशत की गिरावट आई है। ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज और फेडरल बैंक में भी समान अवधि के दौरान 8 प्रतिशत और 5 प्रतिशत की कमजोरी आई है और इससे उनके पोर्टफोलियो पर दबाव पड़ा।
भविष्य में विश्लेषकों को बाजार में तेजी आने का अनुमान है, क्योंकि मूल्यांकन अभी भी उचित बना हुआ है। उनका मानना है कि कॉरपोरेट आय में शानदार तेजी से भी संपूर्ण धारणा में सुधार लाने में मदद मिलेगी।