स्वास्थ्य देखभाल से जुड़ी सेवाएं देने वाली इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड (Inventurus Knowledge Solutions Ltd)का शेयर बृहस्पतिवार को बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद अपने निर्गम मूल्य 1,329 रुपये से करीब 53 प्रतिशत उछाल के साथ बंद हुआ।
बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 39.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,856 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 52.74 प्रतिशत बढ़कर 2,030 रुपये पर पहुंच गया। अंत में कंपनी का शेयर 47.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,960.25 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई (NSE)पर इसने 42.96 प्रतिशत के उछाल के साथ 1,900 रुपये पर शुरुआत की। कारोबार के अंत में यह 52.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,030 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 33,632.63 करोड़ रुपये रहा। दिन में बीएसई पर कंपनी के 9.93 लाख शेयर और एनएसई पर 164.94 लाख शेयर का कारोबार हुआ। इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत सोमवार को 52.68 गुना अभिदान मिला था। कंपनी ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 1,120 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके 2,498 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,265-1,329 रुपये प्रति शेयर था।
2006 में स्थापित, इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस स्वास्थ्य सेवा कंपनियों को महत्वपूर्ण सहायता सेवाएँ प्रदान करता है, जो प्रशासनिक कार्यों, नैदानिक सहायता, चिकित्सा प्रलेखन प्रबंधन और वर्चुअल मेडिकल स्क्राइबिंग जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखता है।
कंपनी के प्रौद्योगिकी-संचालित समाधानों का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा संचालन को सुव्यवस्थित करना, दक्षता बढ़ाना और प्रशासनिक बोझ को कम करना है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि स्वास्थ्य सेवा प्रदाता गुणवत्तापूर्ण रोगी देखभाल प्रदान करने पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकें।
सितंबर 2024 को समाप्त छह महीनों के लिए, परिचालन से इसका राजस्व दोगुना होकर ₹1,283 करोड़ हो गया, जबकि इसी अवधि में लाभ मामूली रूप से बढ़कर ₹208 करोड़ हो गया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)