ICICI Prudential Share Price: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों में बुधवार (16 अप्रैल) को 6 प्रतिशत की तेजी देखी गई। बीएसई पर शेयर दिन के दौरान 602 रुपये प्रति शेयर के हाई लेवल पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी मार्च तिमाही के नतीजे और डिविडेंड की घोषणा के बाद देखी गई। आईसीआईसीआई प्रू के शेयर सुबह करीब 11:32 बजे बीएसई पर 3.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 586.85 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, बीएसई सेंसेक्स 0.03% प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 76,714.56 पर था।
इस बीच मार्च तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोक्रेजीज कंपनियों ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज कंपनियों ने मजबूत ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए ‘BUY’ रेटिंग दी है। जानतें ब्रोकरेज कंपनियों के राय;
ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस 775 रुपये से कम कर 680 रुपये कर दिया है। इस तरह स्टॉक आगे चलकर 20% का अपसाइड दिखा सकता है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के शेयर मंगलवार (16 अप्रैल) को 567 रुपये पर बंद हुए।
मोतीलाल ओसवाल ने भी इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने भी स्टॉक पर 680 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह स्टॉक आगे चलकर निवेशकों को 20% अपसाइड दे सकता है।
ALSO READ | Gensol Engineering Share: 262 करोड़ का कोई हिसाब नहीं! शेयर हुआ धड़ाम, ₹1125 से 124 रुपये पर आ गया भाव
एंटिक ब्रोकिंग ने भी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पर पॉजिटिव आउटलुक रखते हुए BUY रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस घटाकर 650 रुपये कर दिया है। यह पहले 690 रुपये था।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने उम्मीद के मुताबिक़ कंपनी के कंपनी के प्रदर्शन को देखते हुए स्टॉक पर रेटिंग को ‘HOLD’ से अपग्रेड कर ‘BUY’ कर दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस कम कर 690 रुपये कर दिया है। पहले यह 720 रुपये रखा गया था। इस तरह स्टॉक निवेशकों को भविष्य में 21% का रिटर्न दे सकता है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शेयर अपने हाई से 29% नीचे चल रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स का हाई 795 रुपये और 52 वीक्स लो 516 रुपये है। हालांकि, पिछले एक महीने में शेयर 9.30% चढ़ गया है। जबकि 3 महीने में शेयर 10% टूटा है। वहीं, छह महीने में शेयर 21% गिरा है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 84,641 करोड़ रुपये है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 25 की जनवरी से मार्च तिमाही (वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही) में दो गुना से अधिक बढ़कर 386.29 करोड़ रुपये हो गया जबकि यह एक साल पहले की अवधि में 173.8 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी को शुद्ध प्रीमियम आय की बेहतर वृद्धि से भी मदद मिली थी।
भारत के तीसरे सबसे बड़े जीवन बीमाकर्ता की इस तिमाही में शुद्ध प्रीमियम आय सालाना आधार पर 10.7 प्रतिशत बढ़कर 16,369.17 करोड़ रुपये हो गई थी। हालांकि बीमाकर्ता का वार्षिक प्रीमियम समतुल्य (एपीई) पिछले वर्ष की तुलना में मामूली रूप से 3.12 प्रतिशत घटकर 3,502 करोड़ रुपये हो गया था। वित्त वर्ष 25 में कुल एपीई सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 10,407 करोड़ रुपये हो गया। इस वित्त वर्ष में खुदरा प्रोटेक्शन कारोबार का एपीई सालाना आधार पर 25.1 प्रतिशत बढ़कर 598 करोड़ रुपये हो गया।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।