facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

हाई से 29% टूट चुका है ये स्टॉक, Q4 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज कंपनियों ने दी BUY रेटिंग; चेक करें नए टारगेट्स

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शेयर अपने हाई से 29% नीचे चल रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स का हाई 795 रुपये और 52 वीक्स लो 516 रुपये है। हालांकि, पिछले एक महीने में शेयर 9.30% चढ़ा है।

Last Updated- April 16, 2025 | 12:37 PM IST
Stocks To Buy Today

ICICI Prudential Share Price: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों में बुधवार (16 अप्रैल) को 6 प्रतिशत की तेजी देखी गई। बीएसई पर शेयर दिन के दौरान 602 रुपये प्रति शेयर के हाई लेवल पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी मार्च तिमाही के नतीजे और डिविडेंड की घोषणा के बाद देखी गई। आईसीआईसीआई प्रू के शेयर सुबह करीब 11:32 बजे बीएसई पर 3.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 586.85 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, बीएसई सेंसेक्स 0.03% प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 76,714.56 पर था।

इस बीच मार्च तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोक्रेजीज कंपनियों ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज कंपनियों ने मजबूत ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए ‘BUY’ रेटिंग दी है। जानतें ब्रोकरेज कंपनियों के राय;

ICICI Prudential: मैक्सिमम टारगेट प्राइस: ₹690| रेटिंग BUY| अपसाइड 21%

ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस 775 रुपये से कम कर 680 रुपये कर दिया है। इस तरह स्टॉक आगे चलकर 20% का अपसाइड दिखा सकता है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के शेयर मंगलवार (16 अप्रैल) को 567 रुपये पर बंद हुए।

मोतीलाल ओसवाल ने भी इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने भी स्टॉक पर 680 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह स्टॉक आगे चलकर निवेशकों को 20% अपसाइड दे सकता है।

ALSO READ | Gensol Engineering Share: 262 करोड़ का कोई हिसाब नहीं! शेयर हुआ धड़ाम, ₹1125 से 124 रुपये पर आ गया भाव

एंटिक ब्रोकिंग ने भी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पर पॉजिटिव आउटलुक रखते हुए BUY रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस घटाकर 650 रुपये कर दिया है। यह पहले 690 रुपये था।

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने उम्मीद के मुताबिक़ कंपनी के कंपनी के प्रदर्शन को देखते हुए स्टॉक पर रेटिंग को ‘HOLD’ से अपग्रेड कर ‘BUY’ कर दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस कम कर 690 रुपये कर दिया है। पहले यह 720 रुपये रखा गया था। इस तरह स्टॉक निवेशकों को भविष्य में 21% का रिटर्न दे सकता है।

ICICI Prudential Share History

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शेयर अपने हाई से 29% नीचे चल रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स का हाई 795 रुपये और 52 वीक्स लो 516 रुपये है। हालांकि, पिछले एक महीने में शेयर 9.30% चढ़ गया है। जबकि 3 महीने में शेयर 10% टूटा है। वहीं, छह महीने में शेयर 21% गिरा है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 84,641 करोड़ रुपये है।

ICICI Prudential Q4 Results

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 25 की जनवरी से मार्च तिमाही (वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही) में दो गुना से अधिक बढ़कर 386.29 करोड़ रुपये हो गया जबकि यह एक साल पहले की अवधि में 173.8 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी को शुद्ध प्रीमियम आय की बेहतर वृद्धि से भी मदद मिली थी।

भारत के तीसरे सबसे बड़े जीवन बीमाकर्ता की इस तिमाही में शुद्ध प्रीमियम आय सालाना आधार पर 10.7 प्रतिशत बढ़कर 16,369.17 करोड़ रुपये हो गई थी। हालांकि बीमाकर्ता का वार्षिक प्रीमियम समतुल्य (एपीई) पिछले वर्ष की तुलना में मामूली रूप से 3.12 प्रतिशत घटकर 3,502 करोड़ रुपये हो गया था। वित्त वर्ष 25 में कुल एपीई सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 10,407 करोड़ रुपये हो गया। इस वित्त वर्ष में खुदरा प्रोटेक्शन कारोबार का एपीई सालाना आधार पर 25.1 प्रतिशत बढ़कर 598 करोड़ रुपये हो गया।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

First Published - April 16, 2025 | 12:28 PM IST

संबंधित पोस्ट