facebookmetapixel
FPI की निकासी जारी, दिसंबर के 12 दिनों में ही ₹18 हजार करोड़ उड़ गएसस्ता टिकट या बड़ा धोखा? हर्ष गोयनका की कहानी ने खोल दी एयरलाइंस की पोलMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट वैल्यू ₹79,129 करोड़ घटा; Bajaj Finance और ICICI Bank सबसे बड़े नुकसान मेंRobert Kiyosaki ने खोले 6 निवेश के राज, जिन्हें अपनाकर आप बन सकते हैं अमीर!IRCTC टिकट बुकिंग में नया सिस्टम, फर्जी अकाउंट्स अब नहीं बचेंगेDelhi Weather Today: दिल्ली पर घना कोहरा, AQI 500 के करीब; GRAP स्टेज-4 की कड़ी पाबंदियां लागूElon Musk का अगला बड़ा दांव! SpaceX की IPO प्लानिंग, शेयर बिक्री से ₹800 अरब डॉलर वैल्यूएशन का संकेतUP: सांसद से प्रदेश अध्यक्ष तक, पंकज चौधरी को भाजपा की नई जिम्मेदारीइनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अलर्ट: फर्जी डोनेशन क्लेम पर टैक्सपेयर्स को मिलेगा SMS और ईमेलदिल्ली की हवा फिर बिगड़ी, AQI 450 के करीब पहुंचते ही GRAP स्टेज-4 के सभी नियम पूरे NCR में लागू

ICICI Lombard: Q4 रिजल्ट के बाद शेयर 4% फिसला, क्या अभी भी BUY का मौका? ब्रोकरेज ने 21% तक अपसाइड के दिये टारगेट

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी का शेयर अपने हाई से 20% नीचे ट्रेड कर रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 2,285.85 रुपये और 52 वीक लो 1,477.45 रुपये है।

Last Updated- April 16, 2025 | 3:18 PM IST
Stocks To buy

ICICI Lombard share price: आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी के शेयर बुधवार (16 अप्रैल) को बीएसई पर 4 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर ₹1,745.60 के इंट्राडे लो पर पहुंच गए। कंपनी ने शेयरों में यह गिरावट जनवरी-मार्च तिमाही 2024-25 के नतीजे जारी करने के बाद आई है।

कंपनी ने एक्सचेंज फाईलिंग में बताया कि 2024-25 की चौथी तिमाही में उसका प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 1.9 प्रतिशत घटकर 510 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹519 करोड़ था। हालांकि, कंपनी की ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम आय (GDPI) मार्च तिमाही में 2.3 प्रतिशत बढ़कर ₹6,211 करोड़ हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह ₹6,073 करोड़ थी।

आईसीआईसीआई लोम्बारड के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर दोपहर सुबह 2:45 बजे शुरुआती गिरावट से उबरकर 0.91% की गिरावट लेकर 1804.80 रुपये पर थे। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 0.29% चढ़कर 76,954.83 अंक पर था। वित्त वर्ष 2024-25 चौथी तिमाही के कमजोर आंकड़ों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी के टारगेट प्राइस में कटौती की है। हालांकि, रेटिंग को ‘BUY’ पर बरकरार रखा है।

Nuvama Institutional Equities

नुवामा ने आईसीआईसीआई लोम्बारड पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है। हालांकि, स्टॉक के टारगेट प्राइस को 2,400 रुपये से घटाकर 2,100 रुपये कर दिया है।

JM Financial

जेएम फाइनेंशियल ने भी आईसीआईसीआई लोम्बारड पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर मैंटेन किया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस घटाकर 2,150 रुपये कर दिया है। पहले यह 2,222 रुपये था।

Motilal Oswal Financial Services

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक पर ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही मार्च 2027 के लिए 33 गुना ईपीएस अनुमान के आधार पर ₹2,200 के टारगेट प्राइस दिया है।

ICICI Lombard Share History

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी का शेयर अपने हाई से 20% नीचे ट्रेड कर रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 2,285.85 रुपये और 52 वीक लो 1,477.45 रुपये है। हालांकि, पिछले एक महीने में स्टॉक 7.75% चढ़ा है। जबकि छह महीने में 12.67% गिरा है। स्टॉक ने एक साल में 9.72% का रिटर्न दिया है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 89,694.27 करोड़ रुपये है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

First Published - April 16, 2025 | 3:15 PM IST

संबंधित पोस्ट