facebookmetapixel
J&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमान

Hindenburg-Sebi row: फिर छिड़ा विवाद, अब क्या होनी चाहिए Adani Group के शेयरों के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी

अमेरिकी शॉर्ट सेलर Hindenburg Research ने भारतीय मार्केट रेगुलेटर सेबी पर गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले समूह को 'गुप्त सहायता' देने का आरोप लगाया है।

Last Updated- July 02, 2024 | 3:01 PM IST
Gautam Adani

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में आज यानी मंगलवार को ट्रेडिंग के दौरान हलचल दिख रही है। ऐसा तब हो रहा है जब मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) द्वारा हिडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया है। ग्रुप के चुनिंदा शेयरों में आज 6 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई।

आज अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिडनबर्ग रिसर्च ने भारतीय मार्केट रेगुलेटर सेबी पर गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले समूह को ‘गुप्त सहायता’ देने का आरोप लगाया है। हिडनबर्ग ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘भारतीय बाजार में सूत्रों के साथ बातचीत से हमारी समझ यह है कि सेबी की तरफ से अदाणी को गुप्त सहायता हमारे जनवरी 2023 की रिपोर्ट के पब्लिश होने के तुरंत बाद शुरू हुई।’

ब्लॉग में कहा गया, ‘हमारी रिपोर्ट के बाद, हमें बताया गया कि सेबी ने पर्दे के पीछे ब्रोकरों पर दबाव डालकर अदाणी के शॉर्ट पोजीशन को बंद करने की धमकी दी, जिससे खरीदारी का दबाव बना और अदाणी के शेयरों के लिए एक ‘फ्लोर’ सेट हो गया।’

मंगलवार को बाजार में, मिलीजुली शुरुआत के बाद, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions ) और अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयरों में 6 प्रतिशत तक की बढ़त हुई। अन्य में, ACC, NDTV और अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) में करीब 3 फीसदी की बढ़त हुई। अदाणी पोर्ट्स, अदाणी पावर, अदाणी ग्रीन और अंबुजा सीमेंट्स 1 – 2 फीसदी के बीच ऊपर थे।

इस बीच, आइये जानते हैं प्रमुख अदाणी समूह के शेयरों पर टेक्निकल आउटलुक क्या कहते हैं:

Adani Enterprises

मौजूदा प्राइस: 3,198 रुपये
अपसाइड पोटेंसियल: 22%
सपोर्ट: 3,165 रुपये; 3,135 रुपये
रेजिस्टेंस: 3,335 रुपये

पिछले दो सप्ताह से, अदाणी एंटरप्राइजेज का स्टॉक अपने 100-DMA (डेली मूविंग एवरेज) 3,165 रुपये के आसपास सपोर्ट की तलाश कर रहा है। अगला प्रमुख सपोर्ट 50-DMA 3,135 रुपये के करीब है। नियर टर्म में, जब तक ये सपोर्ट लेवल बने रहते हैं, तब तक आउटलुक सतर्क रूप से आशावादी (cautiously optimistic) बने रहने की संभावना है। इन्हें तोड़ने से स्टॉक 3,050 रुपये के स्तर तक गिर सकता है। अपसाइड में, अदाणी एंटरप्राइजेज का स्टॉक 3,335 रुपये के पास रेजिस्टेंस का सामना कर रहा है; इसे तोड़ने और इसके ऊपर स्थिर ट्रेड करने से स्टॉक 3,900 रुपये के स्तर तक जा सकता है।

Adani Ports

मौजूदा प्राइस: 1,483 रुपये
डाउनसाइड रिस्क: 8.3%
सपोर्ट: 1,425 रुपये
रेजिस्टेंस: 1,500 रुपये; 1,550 रुपये

अदाणी पोर्ट्स मल्टिपल टाइम-फ्रेम पर पॉजिटिव आउटलुक के साथ ट्रेड कर रहा है। प्रमुख स्तरों में, स्टॉक को फ्रेश अपसाइड की ओर बढ़ने के लिए 1,500 रुपये के स्तर से ऊपर स्थिर रहना होगा। नियर रेजिस्टेंस 1,550 रुपये पर देखा जा रहा है, जिसके ऊपर 1,600 रुपये तक की छलांग संभव है।

दूसरी ओर, 1,500 रुपये से ऊपर स्थिर रहने में विफल रहने से काउंटर में कंसोलिडेशन शुरू हो सकता है। इस मामले में, स्टॉक अपने 20-DMA 1,425 रुपये का टेस्ट कर सकता है, या गिरावट को अपने 20-WMA 1,360 रुपये तक बढ़ा सकता है।

Adani Power

मौजूदा प्राइस: 727 रुपये
अपसाइड पोटेंशियल: 10%
सपोर्ट: 713 रुपये; 685 रुपये
रेजिस्टेंस: 770 रुपये

वर्तमान में, अदाणी पावर का स्टॉक अपने सुपर ट्रेंड लाइन सपोर्ट 713 रुपये का टेस्टकर रहा है। नियर टर्म में, जब तक यह सपोर्ट बना रहता है, आउटलुक पॉजिटिव रहने की संभावना है। अपसाइड की ओर, स्टॉक 800 रुपये के लेवल तक वापस उछल सकता है।

दूसरी ओर, 713 रुपये से नीचे स्थिर ट्रेड करने से स्टॉक 625 रुपये तक गिर सकता है। बीच का रेजिस्टेंस 770 रुपये पर देखा जा रहा है, और सपोर्ट 685 रुपये पर है।

Ambuja Cements

मौजूदा प्राइस: 698 रुपये
अपसाइड पोटेंशियल: 11%
सपोर्ट: 670 रुपये; 655 रुपये
रेजिस्टेंस: 735 रुपये; 755 रुपये

2024 में अब तक अंबुजा सीमेंट्स के स्टॉक ने मजबूत तेजी देखी है; स्टॉक अपने उच्चतम स्तर 707 रुपये पर 36.2 फीसदी ऊपर था। स्टॉक को मंथली स्केल पर बॉलिंजर बैंड (Bollinger Bands) के हायर एंड के साथ देखा जा रहा है।

तिमाही के फिबोनाची (Fibonacci) चार्ट स्टॉक के लिए 775 रुपये का अपसाइड टारगेट बताता है, बीच का रेजिस्टेंस 735 रुपये और 755 रुपये पर देखा जा रहा है। गिरावट की स्थिति में, स्टॉक को 670 रुपये और 655 रुपये के आसपास सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

ACC

मौजूदा प्राइस: 2,799 रुपये
अपसाइड पोटेंशियल : 6.1%
सपोर्ट: 2,760 रुपये; 2,745 रुपये
रेजिस्टेंस: 2,835 रुपये; 2,905 रुपये

ACC के स्टॉक ने वीकली स्केल पर ताजा ब्रेकआउट दिया है। निकट अवधि में, जब तक स्टॉक 2,760 रुपये के स्तर से ऊपर स्थिर रहता है, आउटलुक पॉजिटिव रहने की संभावना है। अपसाइड में, स्टॉक 2,970 रुपये के स्तर तक रैली कर सकता है। बीच का रेजिस्टेंस 2,835 रुपये और 2,905 रुपये पर देखा जा रहा है।

अगर स्टॉक 2,760 रुपये के सपोर्ट से नीचे गिरता है, तो स्टॉक 2,745 रुपये के आसपास सपोर्ट की तलाश कर सकता है।

First Published - July 2, 2024 | 3:01 PM IST

संबंधित पोस्ट