facebookmetapixel
Steel Stocks: दुनिया की सुस्ती के बीच भारत का स्टील सेक्टर मजबूत, मोतीलाल ओसवाल ने इन 3 शेयरों में दी BUY की सलाहBudget 2026: सरकार की तिजोरी में पैसा आता है कहां से?FY26 में 7.3% GDP ग्रोथ से बढ़ेगी इनकम, इंश्योरेंस डिमांड को मिलेगा सहारा: मूडीजOffice market: वैश्विक अनिश्चितताओं के बाद भी ऑफिस मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, इस साल जीसीसी हिस्सेदारी 50 फीसदी पार होने की उम्मीद₹931 का HDFC Bank stock… क्या ₹1,200 तक जाएगा? 4 ब्रोकरेज ने दिए बड़े संकेतRIL: Q3 नतीजों के बाद स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा; ब्रोकरेज की सलाह- BUY करें, 3 नए ग्रोथ इंजन देंगे मजबूतीGovt Business Loan Scheme: सिर्फ आधार कार्ड दिखाइए, सरकार देगी 90 हजार तक का लोन; जानें स्कीम के बारे मेंGoogle Gemini ने पेश किया ‘Answer Now’ फीचर, जानें कैसा करना होगा यूज30 साल में पलट गई दुनिया की तस्वीर, गरीब देश बने अमीर, भारत भी रेस में आगेलेबर कोड का सीधा असर, प्राइवेट बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों का खर्च बढ़ा

सरकारी कंपनी KIOCL ने शेयर बाजारों से जुर्माना माफ करने का किया अनुरोध

KIOCL ने कहा, ‘‘NSE, BSE और MSE प्रत्येक ने विनियमन -17 (1) का अनुपालन न करने के लिए 5,42,800 रुपये का जुर्माना लगाया है।

Last Updated- November 23, 2023 | 7:32 PM IST
Stock Market Holiday

सार्वजनिक क्षेत्र की KIOCL ने गुरुवार को शेयर बाजारों…BSE, NSE और MSE से स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति से संबंधित मानदंडों का अनुपालन नहीं करने के लिए कंपनी पर लगाए गए लगभग 17 लाख रुपये के जुर्माने को माफ करने का अनुरोध किया।

KIOCL ने बीएसई में दायर एक नियामकीय सूचना में कहा कि एक्सचेंजों द्वारा लगाए गए जुर्माने का कंपनी की वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

बोर्ड की संरचना पर मानदंडों का अनुपालन न करना न तो कंपनी द्वारा किसी लापरवाही/चूक के कारण था और न ही KIOCL के प्रबंधन के नियंत्रण में था, और अनुपालन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास किए गए थे।

KIOCL ने कहा, ‘‘एनएसई, बीएसई और मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एमएसई) प्रत्येक ने विनियमन -17 (1) का अनुपालन न करने के लिए 5,42,800 रुपये (जीएसटी सहित) का जुर्माना लगाया है।

इसमें आगे कहा गया है कि कंपनी एक सरकारी स्वामित्व वाली इकाई है। भारत के राष्ट्रपति के पास कंपनी के बोर्ड में निदेशक (स्वतंत्र निदेशक सहित) नियुक्त करने का अधिकार है।

इसने कहा कि KIOCL में सभी निदेशकों की नियुक्ति भारत सरकार (जीओआई) द्वारा अपने प्रशासनिक मंत्रालय – इस्पात मंत्रालय (एमओएस) – के माध्यम से की जाती है और केआईओसीएल की किसी भी निदेशक की नियुक्ति में कोई भूमिका नहीं होती है जब तक कि उसे भारत सरकार द्वारा नामित न किया जाए।

कंपनी के बोर्ड में अपेक्षित संख्या में स्वतंत्र निदेशकों के नामांकन के लिए सरकार से अनुरोध किया गया है। इसलिए, तीनों एक्सचेंजों से कंपनी पर लगाया गया जुर्माना माफ करने का अनुरोध किया गया है।

First Published - November 23, 2023 | 7:32 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट