facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी का तलाक Raymond पर पड़ा भारी, इस दिन के बाद सबसे ज्यादा गिरे शेयर

13 नवंबर को जब सिंघानिया ने अपनी पत्नी और रेमंड बोर्ड के सदस्य नवाज सिंघानिया से अलग होने की खबर दी, तब से स्टॉक में 12 फीसदी की गिरावट आई है।

Last Updated- November 22, 2023 | 2:34 PM IST
Raymond Q2 results: Raymond's profit declined by 63 percent to Rs 59 crore रेमंड का मुनाफा 63 प्रतिशत घटकर 59 करोड़ रुपये रहा

सूट फैब्रिक के दुनिया के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक, Raymond Limited की शेयर बाजार में सातवें दिन गिरावट देखने को मिली। अरबपति उद्योगपति और कंपनी के चेयरमैन गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी के बीच तलाक की खबर ने निवेशकों के बीच अनिश्चितता पैदा कर दी।

दिवाली के बाद किया था अलग होने का ऐलान

बता दें कि दिवाली के एक दिन बाद यानी 13 नवंबर से ही सिंघानिया दंपति के अलग होने की खबर आ गई थी। 32 साल के रिश्ते को खत्म होने की जानकारी खुद गौतम सिंघानिया ने सोशल मीडिया पर दी थी।

मांगी हिस्सेदारी

जिसके कुछ ही दिनों बाद खबर आई थी कि नवाज मोदी ने फैमिली सेटलमेंट के तहत गौतम सिंघानिया से 75 फीसदी संपत्ति यानी 8745 करोड़ रुपये की डिमांड उनकी बेटी निहारिका और निशा के साथ-साथ खुद के लिए किया था। गौतम सिंघानिया की कुल नेटवर्थ 11,600 करोड़ रुपये की है।

25 अक्टूबर के बाद सबसे बड़ी गिरावट

13 नवंबर को जब सिंघानिया ने अपनी पत्नी और रेमंड बोर्ड के सदस्य नवाज सिंघानिया से अलग होने की खबर दी, तब से स्टॉक में 12 फीसदी की गिरावट आई है। इसकी वजह से मार्केट वैल्यू में 180 मिलियन डॉलर से ज्यादा की गिरावट आई है। बुधवार को शेयरों में 4.4 फीसदी की गिरावट आई, जो 25 अक्टूबर के बाद सबसे बड़ी गिरावट है।

Raymond को लेकर एनॉलिस्ट की राय

ICICI Securities Ltd के एनॉलिस्ट वरुण सिंह ने ब्लूमबर्ग को बताया कि अलगाव को लेकर अनिश्चितता का असर स्टॉक पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘किसी को नहीं पता कि इसका कंपनी पर किस तरह का असर होगा। चूंकि सिंघानिया की पत्नी बोर्ड मेंबर हैं, इसलिए यह कॉर्पोरेट गवर्नेंस का मुद्दा बन गया है।’

सिंह ने 20 नवंबर को होल्ड की सिफारिश के साथ स्टॉक पर कवरेज शुरू की। ब्लूमबर्ग शो द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी की सात ‘खरीद’ और कोई ‘बिक्री’ रेटिंग नहीं है।

BSE, NSE पर शेयरों में गिरावट

आज यानी 22 नवंबर को 2:19 बजे कंपनी के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। BSE पर कंपनी के शेयर 3.06 फीसदी की गिरावट के साथ 1688.95 रुपये पर ट्रेड करते दिखे। वहीं NSE पर इसके शेयरों में 53.65 अंकों की गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर 3.08 लुढ़ककर 1,688.80 रुपये पर कारोबार करते दिखे।

First Published - November 22, 2023 | 2:34 PM IST

संबंधित पोस्ट